मुंबई ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले मुंबई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी समीर वानखेडे एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उनकी लोकसभा चुनाव में उतरने की चर्चा है. महाराष्ट्र के चार ब्यूरोक्रेट के 2024 के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें हैं, जिनमें समीर वानखेडे़ का भी नाम है. इस पर समीर वानखेड़े ने जवाब दिया है. इसके 17 लाख की घड़ी के सवाल पर समीर वानखेड़े ने कहाकि 


हिंदुस्तान टाइम्स की 20 फरवरी, 2024 की एक रिपोर्ट में कहा गया कि समीर वानखेड़े वाशिम यवतमाल से बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं. इस बीच समीर वानखेड़े की तरफ से जवाब आया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने चुनाव लड़ने की बात पर हामी नहीं भरी, लेकिन साफ इनकार भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और फिलहाल वह चेन्नई में एक सरकारी अधिकारी हैं.


लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले समीर वानखेड़े?
समीर वानखेड़े ने साथ में यह भी कहा कि देश की सेवा करने का उन्हें जिस भी तरह मौका मिलेगा वह करेंगे. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय सेवा के लिए जिस तरह भी काम करने का मौका मिले तो करना चाहिए, लेकिन कल क्या होना है किसको पता है. अभी मैं सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हूं.' उनके साथ महाराष्ट्र के तीन और ब्यूरोक्रेट्स के चुनाव लड़ने की चर्चा है. समीर वानखेड़े ने कहा, 'ये बहुत बडे-बड़े लोग हैं. इनमें कहां मेरा नाम लिया जा रहा है. मैं एडिशनल कमीश्नर के तौर पर चेन्नई में कार्यरत हूं. अगर कल को मैं कुछ सोचूंगा और फैसला करूंगा तो उसके हिसाब से मैं आगे जाऊंगा, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं है.'


कहां से चुनाव लड़ सकते हैं समीर वानखेड़े
वाशिम यवतमाल जाने के सवाल पर समीर वानखेड़े ने कहा कि वह उनका गांव है और वह वहां जाते रहते हैं. इन दिनों उनकी और उनकी पत्नी की वाशिम से कई फोटो आई हैं, जिनमें वह सामाजिक कार्य करते दिख रहे हैं. इस पर समीर वानखेड़े ने कहा, 'वाशी मेरा गांव है और मुझे नहीं लगता कि इसके लिए मुझे किसी से परमिशन लेनी चाहिए. मैं बचपन से गांव जाता हूं अगर मीडिया ने कवर नहीं किया तो ये मेरी गलती नहीं.' वाशिम यवतमान से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसपर कोई टिप्पणी मैं नहीं करना चाहूंगा. फिलहाल मैं एक सरकारी अधिकारी हूं.'


अभी कहां पोस्टेड हैं समीर वानखेड़े
20 फरवरी, 2024 को हिंदुस्तान टाइम्स की में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें कहा गया कि महाराष्ट्र के चार ब्यूरोक्रेट  संभवत: BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनमें प्रवीन परदेसी, राधेश्याम मोपरवाल, उज्जवल च्वहाण और समीर वानखेड़े का नाम है. समीर वानखेड़े फिलहाल चेन्नई डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज (DGTS) में एडिशनल कमिश्नर की तौर पर पोस्टेड हैं. उनकी पत्नी क्रांति रेडकर मराठी फिल्म एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि क्रांति और समीर इन दिनों अक्सर वाशिम में कई कार्यक्रमों में नजर आते हैं. इसे लेकर समीर के लोकसभा चुनाव में उतरने की अटकलों को और जोर मिला है.


 क्यों विवादों में समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े का नाम 2 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान केस और 2020 में सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद खूब चर्चाओं में रहा था. उन पर अभी रिश्वत लेने के आरोपों को लेकर केस चल रहा है. समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को क्रूज शिप ड्रग भंडाफोड केस से निकालने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके अलावा, महंगी घड़ियों की खरीद और बिक्री और उनकी विदेश यात्राओं पर सवाल खड़े हुए, जिस पर वह सही-सही जवाब नहीं दे सके.


यह भी पढ़ें:-
उत्तराखंड सुरंग हादसे में बचाई 41 लोगों की जान, डीडीए ने ढहा दिया उसी रैट माइनर का मकान