Mumbai Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जवाब दिया है. समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्हें फंसाने की पूरी कोशिश की जा रही है. समीर वानखेड़े ने बताया कि सलमान नाम के एक पेडलर ने मेरी बहन से संपर्क किया था, लेकिन वह एनडीपीएस के मामले नहीं लेती, इसलिए उसने उसे वापस भेज दिया. सलमान ने बिचौलिए के जरिए हमें फंसाने की कोशिश की थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह जेल में है.  नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े ने कहा कि व्हाट्सएप चैट शेयर कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.


समीर वानखेड़े का नवाब मलिक को जवाब


एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा कि हमें फंसाने की कोशिश करने वाले बिचौलिए ने इस साल की शुरुआत में मुंबई पुलिस को झूठी शिकायत दी थी. उसमें से कुछ नहीं निकला. उसके बाद मेरे परिवार को फंसाने के लिए सलमान जैसे पेडलर्स का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को फंसाने की पूरी कोशिश चल रही है और इसके पीछे ड्रग्स माफिया हैं.


महंगे कपड़ों के आरोपों पर ये बोले समीर वानखेड़े


मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने महंगे कपड़े पहनने को लेकर नवाब मलिक के आरोपों का भी जवाब दिया है. समीर वानखेड़े ने कहा कि जहां तक ​​मेरे महंगे कपड़ों का सवाल है, यह सिर्फ एक अफवाह है. उन्हें कम जानकारी है और उन्हें इन बातों का पता लगाना चाहिए.


नवाब मलिक ने फिर छोड़े वानखेड़े पर आरोपों के तीर


महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर से एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े की ईमानदारी को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने समीर वानखेड़े पर प्राइवेट आर्मी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाया. नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. और कहा कि अनिल देशमुख को कुछ लोगों ने जानबूझकर फंसाया है. नवाब मलिक ने इसके साथ ही समीर वानखेड़े के पहनावे को लेकर भी उन्हें कठघरे में खड़ा किया. नवाब मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े काफी महंगे कपड़े, घड़ी और जूते पहनते हैं. 


यह भी पढ़ें


Maharashtra IT Raid: अजित पवार के खिलाफ इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 1 हजार करोड़ की कथित बेनामी संपत्ति जब्त


Money Laundering Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ED ने किया गिरफ्तार, वकील बोले- कोर्ट में रिमांड का करेंगे विरोध