Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक हर रोज समीर वानखेड़े पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं. निकाह को लेकर बेटे पर लग रहे आरोपों ने बीच वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव भी अब खुलकर बोल रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया?


समीर वानखेड़े के पिता का नवाब मलिक को जवाब


एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ने कहा कि जब उनके परिवार में सब हिंदू हैं तो उनका बेटा कहां से मुस्लिम हो गया?. उन्होंने कहा कि ये बात नवाब मलिक को समझना चाहिए. अगर नवाब मालिक ऐसे ही पीछे लगे तो हमें उन पर मानहानि का केस तो करना ही पड़ेगा. इसके साथ ही समीर के पिता ज्ञानदेव ने ये भी कहा कि नवाब मलिक एक प्रभावशाली शख्सियत हैं और वो रावण की तरह हैं. उसके 10 हाथ , 10 मुंह और पैसा है. वो कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि वो दलित हैं तो उनका बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है?


समीर वानखेड़े की पत्नी ने भी दिया जवाब


एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के ऊपर जब नवाब मलिक आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं तो उनका परिवार उनके बचाव में उतर आया है. समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि समीर वानखेड़े को पता था कि वो हिन्दू हैं और उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करनी है और उन्होंने वो की. तो फर्जीवाड़ा कहां हुआ? समीर वानखेड़े ने अपनी जाति और धर्म के बारे में कभी झूठ नहीं बोला है.


इससे पहले भी समीर वानखेड़े के पिता ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक दूसरे आरोप में ये दावा किया है कि एनसीबी अधिकारी का निकाह साल 2006 में एक मुस्लिम लड़की से हुआ था. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के कथित निकाह की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. दो दिन पहले ही नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगाया था.


एनसीबी के डीजी ने कहा- वसूली के आरोपों पर समीर वानखेड़े का लिया जा रहा बयान, सभी गवाहों से होगी पूछताछ