Sameer Wankhede की बहन ने मलिक के खिलाफ कराई आपराधिक शिकायत दर्ज, मानहानि समेत लगाए कई आरोप
Yasmeen registers complaint against Nawab Malik: अपनी शिकायत में, यास्मीन वानखेड़े ने दावा किया है मलिक ने उनके खिलाफ मानहानि और निंदनीय निराधार आरोप लगाए हैं.
Yasmeen Registers Complaint Against Nawab Malik: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की बहन यास्मीन वानखेड़े (Yashmin Wankhede) ने महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ उन पर ‘‘निराधार और अपमानजनक’’ आरोप लगाने के लिए शनिवार को आपराधिक मानहानि और उनका पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई.
अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष दायर आपराधिक शिकायत में मलिक के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 354डी (पीछा करना), 499 (मानहानि) और 509 (महिला की लज्जा का अनादर करने के इरादे से शब्द, इशारा करना) के तहत कार्रवाई की मांग की गई है.
मलिक ने यास्मीन के खिलाफ लगाए झूठे आरोप
अपनी शिकायत में, यास्मीन वानखेड़े ने दावा किया है मलिक ने उनके खिलाफ मानहानि और निंदनीय निराधार आरोप लगाए हैं, जो अच्छी तरह से जानते हैं कि उक्त आरोप ‘‘बिल्कुल असत्य’’ है. शिकायत में दावा किया गया है कि शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ व्यक्तिगत ‘‘द्वेष और प्रतिशोध’’ के कारण आरोपी ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार के खिलाफ झूठे, मानहानि और निराधार आरोप लगाना शुरू कर दिया.
समीर वानखेड़े पर क्या आरोप लगे
बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. मलिक ने वानखेड़े पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, पिछले साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में शुरू हुई ड्रग्स की जांच के दौरान नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. मलिक ने इसी मुद्दे को सबसे पहले उठाया.