पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवा तीन मार्च से होगी शुरू
समझौता एक्सप्रेस की सेवा एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू होगी. इसके लिए भारत सरकार ने हरी झंडी दे दी है. दिल्ली से रविवार को यह ट्रेन अटारी के लिए रवाना होगी.
![पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवा तीन मार्च से होगी शुरू Samjhauta Express services to resume from India from March 3 पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवा तीन मार्च से होगी शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/02163248/Samjhauta-Express.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौत एक्सप्रेस की सेवा तीन मार्च से शुरू होगी. भारत सरकार ने इसकी हरी झंडी दे दी है. इसके बारे में सूचना रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने दी. पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस की सेवा भारत के द्वारा वहां आतंकी ठिकानों पर एरियल स्ट्राइक करने के बाद बंद कर दी थी.
भारत सरकार ने रेलवे की इस सेवा को 28 फरवरी को बंद किया था. भारत की तरफ से ट्रेन जहां रविवार से चलनी शुरू होगी वहीं, पाकिस्तान की तरफ से यह सोमवार से चलेगी. भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी तक जाती है जबकि पाकिस्तान की तरफ से यह लाहौर से वाघा के बीच चलती है.
देनों देशों के बीच यह ट्रेन सेवा 22 जुलाई, 1976 को शुरू हुई थी. लाहौर से यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पुलवामा आतंकी हमले के बाद बढ़ा. इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है और इसकी जिम्मेदारी वहां के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है. भारत ने पाकिस्तान से हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का पाकिस्तान से अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें-
युद्ध में भी सब कुछ जायज़ नहीं है! जानिए- युद्ध के क्या नियम हैं, जिनपर 196 देशों की सहमति है परिवार वालों से मिले विंग कमांडर अभिनंदन, कहा- जल्द ड्यूटी पर लौटूंगा देखें वीडियो-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)