मुंबई: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रही है. इस बीच मुंबई में समोसा पार्टी के कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. ये पार्टी बीते 15 मई को मुंबई के घाटकोपर पंतनगर इलाके की कुकरेजा पैलेस नाम की बिल्डिंग में आयोजित हुई. इस बिल्डिंग में बीजेपी के पूर्व गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता भी रहते हैं.


फोटो और वीडियो में साफ नजर रहा है की इमारत के गार्डन एरिया में पूरा गाने बजाने का इंतजाम किया गया है. लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे लोग एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं और एक व्यक्ति इकट्ठे हुए लोगों को थाली में समोसे और कचौरी परोसता नजर आ रहा है. पार्टी में मौजूद तमाम लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं साथ ही किसी भी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है.


पुलिस ने बिल्डिंग और उसमें रहने वाले लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने और नियमों का पालन नहीं करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन सवाल यह है कि इस इमारत में बीजेपी के पूर्व गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता रहते हैं और एक जिम्मेदार व्यक्ति के रहने के बावजूद भी करोना संकट में लॉकडाउन के दौरान इस तरह से लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पार्टी करने का विरोध क्यों नहीं किया गया. पार्टी करने के लोग इकट्ठा कैसे हुए इस पर विरोध क्यों नहीं जताया गया.


ये भी पढ़ें:


CBI ने राज्यों को जारी किया अलर्ट, SMS या E-mail के जरिए लोगों को निशाना बनाने की फिराक में हैं ठग