मुंबईः महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को एक हजार से ज्यादा पक्षी मृत मिले जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अब तक राज्य के नौ जिलों पुणे, अहमदनगर, परभणी, लातूर, उस्मानाबाद, बीड, नांदेड़, सोलापुर और रायगढ़ में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.


अधिकारी ने कहा कि उन्हें 982 कुक्कुट पक्षियों और 67 अन्य परिंदों के मरने की सूचना मिली है और यह पता लगाने के लिए उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं कि वे एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित थे या नहीं. उन्होंने कहा कि अब तक 22 जिलों में पक्षियों के मरने की खबरें मिली हैं.


परभणी में 3400 से ज्यादा पक्षी मारे जा चुके हैं
महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, परभणी जिले में बड़े पैमाने पर मुर्गियों की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. लैब में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आया.


परभणी जिले में बर्ड फ्लू से 100 से अधिक मुर्गियों की मौत की पुष्टि होने के बाद 3,400 से अधिक पक्षियों को मारा गया. गौरतलब है कि परभणी के मुरुंबा में पिछले सप्ताह करीब 900 मुर्गियों की मौत हो गई थी. जिला प्रशासन ने इसके बाद, जहां पर मुर्गियों की मौत हुई, उसके एक किलोमीटर तक के दायरे में पक्षियों को मारने का फैसला किया था.


यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कोरोना के टीकाकरण अभियान पर 18 जनवरी तक रोक, CoWin एप में तकनीकी दिक्कतों के चलते फैसला


गणतंत्र दिवस परेड: रिहर्सल के लिए दिल्ली में इन रास्तों को किया गया बंद, घर से निकलने से पहले ज़रूर पढ़ें ये खबर