Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी उतार दी है. सम्राट चौधरी ने अयोध्या की सरयू नदी में डुबकी लगाते हुए अपना मुरेठा खोला. इस पर अब सियासत तेज हो गई है. इस दौरान जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में जाकर सम्राट चौधरी अपनी पगड़ी उतारेंगे ये उनका निजी मसला है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय पार्ट 2 पर पहले भी कायम थे. आज भी कायम हैं.
इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नए अवतार ने हर किसी को चौंका दिया है. जहां सरयू में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी ने राम मंदिर में माथा टेका. इसी के साथ उन्होंने हनुमान गढ़ी के भी दर्शन किए हैं. इस दौरान सम्राट चौधरी का अयोध्या में भव्य स्वागत हुआ है.
RJD ने सम्राट चौधरी पर जमकर निशाना साधा
वहीं, सम्राट चौधरी के पगड़ी उतारने को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. जहां विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि सम्राट चौधरी ने 21 महीने पहले वादा लिया था कि जब तक नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटा नहीं देंगे. तब तक मुरैठा नहीं खोलेगा. लेकिन आज स्थिति यह है कि सम्राट की पगड़ी उतर गई है. उन्होंने कहा कि सर के बाल सम्राट चौधरी ने अयोध्या में मुड़वा लिए हैं. लेकिन नीतीश कुमार बिहार के सीएम के तौर पर कुर्सी पर बैठे हुए हैं.
बिहार में रोजाना अपराध हो रहे- RJD
इस दौरान आरजेड़ी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि यही सम्राट चौधरी पगड़ी हट गई. अब अयोध्या में तो प्रभु श्री राम भी भाजपा पर नाराज है. उन्होंने कहा कि अब वहां जाकर पगड़ी खोलेंगे, तो पता चला बिहार में भी सत्ता चली जाएगी. इसलिए पगड़ी पहने ये खोलें इससे क्या फर्क पड़ता है. वहीं, बिहार में रोजाना अपराध हो रहे हैं. जहां लोगों को गोलियों से मारा जा रहा है. हर रोज पुल गिर रहे हैं जनता त्राहिमाम कर रही है. इस पर राजनीति का यह ना विषय है यह पगड़ी खोले या पहनें इससे जनता का क्या लेना देना हैं?
ये भी पढ़ें: Parliament Speech: 'मोदी और शाह पर अकेले भारी पड़े राहुल गांधी', 'सामना' ने कांग्रेस सांसद की तारीफ में पढ़े कसीदे