SKM Committee Meeting: नए कृषि कानूनी की वापसी के बावजूद कुछ शर्तों की वजह से अभी किसान आंदोलन खत्म करने पर सस्पेंस बना हुआ है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दोपहर बैठक बुलाई है. लेकिन उससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा की पांच सदस्यीय कमेटी की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. यह बैठक थोड़ देर में शुरू होगी. इसमें कुछ बड़ा एलान संभव है. इससे पहले दोपहर 2 बजे किसानों की एक बड़ी बैठक होने जा रही है, लेकिन उससे करीब चार घंटे पहले यह इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है.
36 रविशंकर शुक्ला लेन स्थित ऑल इंडिया किसान मोर्चा ऑफिस में यह बैठक होनी है. इससे पहले किसान मोर्चा के नेताओं का कहना था कि सहमति सरकार से नहीं बन पा रही है. पूरा पेंच किसानों को मुकदमे को लेकर फंसा हुआ है. इससे पहले, सरकार ने पांच सूत्रीय मसौदा किसानों की मांगों पर भेजा था, उस पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से चर्चा की गई थी. उसके बाद किसानों ने अपनी असहमति वापस सरकार को भेजी थी. ऐसे में आंदोलन के इतिहास में आज का दिन काफी अहम है. सरकार के साथ वार्ता के बाद सुलह संभव है.
2 बजे किसान मोर्चा की बैठक से पहले संयुक्त किसान मोर्चा की पांच सदस्यीय बैठक होने जा रही है. ऐसे मुमकिन है कि सरकार के जवाब का इंतजार किया जाएगा. एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह ही इस कमेटी की सरकार के दो बड़े मंत्रियों के साथ भी मुलाकात संभव है.
क्या है किसानों की मांगें-
1-किसानों की मांग है कि एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर कमेटी में दूसरे किसान संगठन न हों.
2-मुआवजे के लिए पंजाब मॉडल अपनाएं.
3-मुकदमे वापस होंगे, तभी खत्म होगा आंदोलन.
ये भी पढ़ें: