Samyukta Kisan Morcha Protest: देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के विरोध में अब संयुक्त किसान मोर्चा भी आ गया है. अग्निपथ योजना के खिलाफ अब संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने आज सड़कों पर उतरने का एलान किया है. देश के कई हिस्सों में इस योजना के विरोध में किसान संगठनों से जुड़े लोग आज प्रदर्शन करेंगे.


पहले छात्रों ने बवाल किया और कई जगह पर हिंसा हुई, फिर राजनीतिक दलों ने इसके विरोध में अपनी आवाज उठाई और अब किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने अग्निपथ योजना के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. किसानों से जुड़ा संयुक्त किसान मोर्चा आज देशभर में प्रदर्शन करेगा. ये वहीं संगठन है जिसकी अगुवाई में कृषि संशोधन कानून का विरोध शुरू हुआ था.


संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन


किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने 20 जून को कहा था कि देशभर के जिला और तहसील मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस विरोध को कामयाब बनाने के लिए युवाओं, राजनीतिक दलों और आम लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है. भाकियू (BKU) ने पहले 30 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था.


अग्निपथ योजना पर विपक्ष एकजुट


उधर, अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्ष भी एकजुट है. दो दिन पहले पटना में महागठबंधन सड़कों पर उतरा था और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की थी.
 वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में फिलहाल नहीं है. जंतर मंतर पर लगातार धरने का दौर चल रहा है. और अब छत्तीसगगढ़ कांग्रेस भी विरोध के लिए कमर कस चुकी है.
 
अग्निपथ पर बीजेपी-जेडीयू में तकरार!


वहीं अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर बिहार के सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) में अभी भी तकरार जारी है. बिहार के ऊर्जा मंत्री बीजेन्द्र यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर JDU के स्टैंड पर कहा, 'हमारा और बीजेपी के साथ गठबंधन है, हम गुलामी में नहीं हैं.' बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर पिछले कुछ दिन पहले भारी संख्या में छात्रों विरोध प्रदर्शन किया था. कई जगह आगजनी और हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं थी.


ये भी पढ़ें:


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, जानें क्या है पूरा प्रोसेस


Maharashtra Crisis: शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को लिखी चिट्ठी, एकनाथ शिंदे को चुना अपना नेता