Agnipath Scheme Protest: सेना में भर्ती के नए नियम के खिलाफ जहां एक तरफ कईं राज्यों के युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब इन युवाओं को किसान संगठनों का भी साथ मिला गया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 24 जून को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन (Nationwide Protests) का ऐलान किया है. इस प्रदर्शन का ऐलान करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट करते हुए कहा, '24 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन होगा'.
उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन का निर्णय करनाल में एसकेएम की समन्वय समिति की बैठक के दौरान लिया गया. टिकैत ने शुक्रवार को प्रदर्शन के लिए युवाओं, नागरिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के समर्थन का आग्रह किया है.
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने ट्वीट किया, ‘‘युवाओं, नागरिक संस्थाओं, दलों से एकत्रित होने की अपील है. भारतीय किसान यूनियन का 30 जून को होने वाला प्रदर्शन 24 जून को होगा.’’
टिकैत (Rakesh Tikait) के संगठन भारतीय किसान यूनियन (BKU)ने पहले 30 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. भाकियू कृषि कानूनों के खिलाफ एसकेएम के नेतृत्व वाले आंदोलन का हिस्सा थी. कृषि कानून वापस ले लिए गए थे.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: सांगली में एक ही घर से मिली 9 लोगों की लाश, पुलिस ने जताया सुसाइड का शक