'I.N.D.I.A कर रहा सनातन को मिटाने की कोशिश', बीजेपी के आरोप पर गठबंधन बोला- कर रहे बदनाम, पढ़ें पूरा विवाद
सनातन धर्म पर जारी विवाद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. सत्ता पक्ष सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगा रहा है, जबकि विपक्ष का कहना है कि ये I.N.D.I.A को बदनाम करने की कोशिश है.
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान से सनातन धर्म पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत कई नेताओं ने उदयनिधि के बयान की कड़ी आलोचना की और विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाया कि वह सनातन धर्म के अपमान पर चुप क्यों है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना प्रमुख (यूबीटी) और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भी बयान आए हैं. आइए जानते हैं अब तक पूरे विवाद पर किसने क्या कहा-
जेपी नड्डा बोले- सनातन का विरोध I.N.D.I.A. अलांयस की सोची समझी रणनीति
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. अलांयस, कांग्रेस पार्टी, सोनिया और राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि मोहब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को इस बयान पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए. वह बताएं कि क्या संविधान में किसी धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार है.
रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष की चुप्पी पर उठाए सवाल
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस और उसके अध्यक्ष में किसी और धर्म पर टिप्पणी करने की हिम्मत है. उन्होंने कहा, 'सनातन धर्म को लेकर घमंडिया गठबंधन सवाल कर रहे हैं. सोनिया गांधी आप खामोश क्यों हैं? राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी सवाल पूछा था. जगता बाबू ने टीका लगाने पर टिप्पणी की, जबकि लालू प्रसाद यादव जी ने सिद्धि विनायक और वैद्यनाथ धाम में टीका लगाया. सोनिया गांधी जी आपकी चुप्पी देश को बेचैन करती है. आपकी चुप्पी से साफ है कि इस बयान को आपकी मौन स्वीकृति है.'
कांग्रेस का मूल चरित्र हिंदू विरोधी- अनुराग ठाकुर
सनातन धर्म पर मचे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं लेकिन राहुल गांधी अपने मुंह पर चुप्पी साधे रहते हैं. क्या उनकी चुप्पी ऐसे लोगों को समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल चरित्र सदैव ही हिंदू विरोधी रहा है. कांग्रेस ने अपने गठबंधन का नाम जरूर बदला है लेकिन चरित्र वही है जो UPA के समय पर था.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- सनातन धर्म को मिटाने की कोशिश
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को इंदौर में कहा, 'बाबर जैसे मुगल शासकों, अंग्रेजों और जबरिया धर्मांतरण के एजेंडे के साथ गोवा आए पुर्तगालियों ने सनातन हिंदू धर्म को मिटाने की कोशिश की थी, लेकिन ये सब इसमें कामयाब नहीं हो सके. अब विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल दल मिलकर सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं इसलिए सनातन हिंदू धर्म के लोगों के लिए उचित रहेगा कि वे इन दलों को भगाएं.' उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के नेता सनातन हिंदू धर्म के बारे में लगातार अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं और सनातन हिंदू धर्म का अपमान इस गठजोड़ की नीति है.
क्या बोले उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद की जा रही है और इस समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे लोगों के साथ गोधरा जैसी घटना हो सकती है.
अधीर रंजन बोले- I.N.D.I.A को बदनाम करने की कोशिश कर रही बीजेपी
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर I.N.D.I.A को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी डीएमके के साथ थी.
सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खरगोन जिले के सेंधवा में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने उदयनिधि स्टालिन और ए राजा का नाम लिए बगैर कहा कि सनातन धर्म सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है, जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं. आज हम सब प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.' शिवराज ने कहा, 'हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं. क्या कोई सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त करेगा? कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा.'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- जुबान खींच लेंगे
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जो कोई सनातन के विरोध में बात करेगा, हर बोलने वाली जुबान को हम खींचकर बाहर निकाल लेंगे. जो सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उस उठने वाली हर आंख को हम उंगली डालकर बाहर निकाल देंगे. उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि सनातन के खिलाफ बात करने वाला कोई भी व्यक्ति इस देश में अपनी राजनीतिक ताकत और हैसियत बनाकर नहीं रख पाएगा.
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने X (ट्विटर) पर गजेंद्र सिंह शेखावत का वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया, 'चूंकि जी20 खत्म हो चुका है और डिक्लेरेशन के प्वाइंट 78 की कोई प्रासंगिकता नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के माननीय मंत्री हिंसा की वकालत करते हैं, इसलिए अब यह एक ओपन सीजन होने जा रहा है.'
तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी ने किया ये दावा
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने दावा किया, 'सनातन धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ I.N.D.I.A बना है. सनातन की नीतियों का विरोध करने के लिए दल एक मंच पर आए हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के विरोध में I.N.D.I.A. दलों की अलग राय नहीं है. मीडिया के माध्यम से सनातन का विरोध करें.'
राहुल गांधी ने भी दी प्रतिक्रिया
10 सितंबर को पेरिस में छात्रों और शिक्षाविदों से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने हिंदू धर्म से जुड़ी किसी किताब में नहीं पढ़ा और न ही किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से यह सुना कि आपको अपने से कमजोर लोगों को आतंकित करना चाहिए, उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए तो ये विचार, ये शब्द, हिंदू राष्ट्रवाद, ये गलत शब्द हैं.' राहुल गांधी ने कहा, 'वे हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं. उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं और वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे... वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं... उनमें हिंदू (धर्म जैसा) कुछ भी नहीं है.'
यह भी पढ़ें:
BJP on Sanatana: 'सनातन का विरोध I.N.D.I.A. अलांयस की सोची समझी रणनीति', जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा