Sanatan Row: 'राष्ट्रपति को नई संसद के उद्घाटन में इसलिए नहीं बुलाया, क्योंकि वो...', उदयनिधि स्टालिन का सनातन पर एक और बयान
M K Stalin On Sanatan Row: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने कहा है कि उनकी पार्टी डीएमके की स्थापना ही सनातन को खत्म करने के लिए हुई थी. लक्ष्य हासिल करने तक नहीं रुकेंगे.
MK Stalin On Sanatan Dharma: सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बहाने एक बार फिर सनातन पर हमला बोला है. बुधवार (20 सितंबर) को अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति मुर्मू को इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वह आदिवासी समुदाय से हैं और विधवा हैं. क्या यही सनातन है?
इससे पहले तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की थी, जिसके बाद देशभर में तीखी बहस छिड़ गई थी. खासकर बीजेपी ने इस मुद्दे पर स्टालिन के बहाने इंडिया गठबंधन को भी घेरा था.
अब एक बार फिर बुधवार को मदुरै में पार्टी के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा, "हमारे देश का पहला नागरिक कौन है? राष्ट्रपति. उनका नाम क्या है? द्रौपदी मुर्मु. उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. क्योंकि वह आदिवासी समुदाय की हैं और विधवा हैं. इसे ही हम सनातन कहते हैं? हम सनातन के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे."
तमिलनाडु के संतों को बुलाया
उदयनिधि ने कहा, "नई संसद का निर्माण मॉन्यूमेंट प्रोजेक्ट के तहत 800 करोड़ रुपये खर्च करके किया गया. उन्होंने (भाजपा) तमिलनाडु से अधीनम (संतो) को बुलाया. लेकिन इसके उद्घाटन पर राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया."
स्टालिन ने महिला आरक्षण बिल की पेशी के दौरान कुछ हिंदी अभिनेत्रियों को इनवाइट किए जाने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण बिल की पेशी के समय भी राष्ट्रपति को नहीं पूछा गया है.
स्टालिन में दावा किया कि ये तमाम चीजें सनातन धर्म के प्रभाव की वजह से हैं.
'सनातन के ख़ात्मे के लिए डीएमके की स्थापना'
सनातन को लेकर की गई अपनी पूर्व टिप्पणी पर कायम रहते हुए उदयनिधि ने कहा, "लोगों ने मेरे सिर पर इनाम रख दिया, लेकिन मैं इन सब चीजों से डरने वाला नहीं हूं. डीएमके की स्थापना ही सनातन के खात्मे के लिए हुई थी और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक अपने लक्ष्य को नहीं हासिल कर लेते हैं."
PM ने किया था नए संसद भवन का उद्घाटन
इसी साल 28 मई को पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था, लेकिन उसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया था. इसे लेकर विपक्ष के 21 दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. उनकी दलील थी कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों करवाया जाना चाहिए था न कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथो.
इससे पहले एमके स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस से की थी. उन्होंने कहा था कि जैसे कोरोना, मलेरिया, डेंगू का विरोध नहीं किया जा सकता उसी तरह सनातन का विरोध नहीं करना है, बल्कि इसे जड़ से खत्म करना होगा.
ये भी पढ़ें :Sanatan Controversy: अयोध्या की धर्म संसद में गूंजा सनातन धर्म विवाद का मामला, नाराज साधु-संतों ने दी ये चेतावनी