Merry Christmas 2021: 5,400 लाल गुलाब से सुदर्शन पटनायक ने तैयार की सांता क्लॉज की विशाल कलाकृति
Sand Sculpture Of Santa Claus: मिली जानकारी के अनुसार इसे बनाने में 5400 गुलाब और सफेद फूलों का इस्तेमाल किया गया है.
Sand Sculpture Of Santa Claus: हमेशा अपनी कलाकृति (Artwork) को लेकर चर्चा में रहने वाले बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Patnaik) ने पुरी समुद्र तट पर लगभग 5,400 लाल गुलाबों के साथ सांता क्लॉज (Santa Claus) की एक विशाल कलाकृति तैयार की है. सुदर्शन पटनायक ने ये कलाकृति क्रिसमस (Christmas) की पूर्व संध्या पर तैयार की थी.
इसमें कलाकार श्री सुदर्शन ने संदेश देते हुए लिखा है “मैरी क्रिसमस, COVID-19 दिशानिर्देशों (Covid Guidlines) के साथ क्रिसमस का आनंद लें”. कलाकार सुदर्शन ने रेत से बने सांता को लाल गुलाब और अन्य फूलों की मदद से सजाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इसे बनाने में 5400 गुलाब और सफेद फूलों का इस्तेमाल किया गया है. रेत से बनी ये सुंदर कलाकृति 50 फीट लंबी और 28 फीट चौड़ी है। इसे बनाने में आठ घंटे का समय लगा जबकि इसकी तैयारी दो दिन से की जा रही थी.
Odisha | Artist Sudarsan Pattnaik creates a 50ft long, 28ft wide sand sculpture of Santa Claus with about 5,400 red roses and other flowers in Puri on the occasion of #Christmas pic.twitter.com/I9KZw01jkA
— ANI (@ANI) December 25, 2021
सुदर्शन पटनायक ने किया क्रिसमस विश
पद्म श्री से सम्मानित बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि कोविड -19 की तीसरी लहर लगभग पूरी दुनिया में शुरू हो चुकी है, ऐसे में मैंने सांता की ऐसी मूर्ति तैयार की है जो कोविड दिशा निर्देशों का पालन करने का संदेश फैल रही है. “मुझे ऐसी आशा है कि यह कलाकृति रिकॉर्ड बुक में अवश्य दर्ज होगी।” विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से भी कोविड पर बनी सुदर्शन पटनायक की कलाकृतियों की सराहना की गई थी.