Delhi Assembly Elections: 'राहुल-प्रियंका जब उतरेंगे तो 45-50 सीट...', दिल्ली पर संदीप दीक्षित की भविष्यवाणी ने बढ़ाई AAP की टेंशन
संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं ये साफ कह सकता हूं कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बन रही है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सरकार के बिना राजधानी में किसी की सरकार नहीं बनेगी.
Sandeep Dixit Prediction: दिल्ली में साल 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस और आप ने तो कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली सीट से दांव ठोक रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. संदीप दीक्षित ने हाल ही में दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है.
संदीप दीक्षित से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि दिल्ली में क्या माहौल दिख रहा है? इस पर उन्होंने कहा, देखिए मैं पहली चीज में कहूंगा कि तीसरी बार आम आदमी की सरकार नहीं आ रही ये कंफर्म है. केजरीवाल इस बार नहीं जीत रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में बीजेपी की भी सरकार बनेगी. मुझे अभी यह लग रहा है कि दिल्ली में मिलीजुली सरकार आएगी और कांग्रेस के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने 2013, 2015 और 2020 के चुनाव नतीजों का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका अनुमान दिल्ली को लेकर कभी गलत नहीं निकला.
राहुल-प्रियंका दिल्ली में कब उतरेंगे?
संदीप दीक्षित से जब पूछा गया कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कब मैदान में उतरेगा. इस पर उन्होंने कहा, एक बार चुनाव तारीखें घोषित होने दीजिए. उसके बाद ही कांग्रेस नेतृत्व प्रचार में उतरेगा. जब चुनाव में आखिर 12-15 दिन रह जाएंगे. अभी तो हमारे उम्मीदवार घोषित होंगे. फिर घोषणापत्र बनेगा. जो मुख्य चार पांच चीजें हैं जो हम प्रॉमिस करेंगे वो सामने आएंगी एक बार यह सब हो जाए और बेसिक प्रचार प्रसार चालू हो जाए तब लीडर्स के आने का फायदा होता है.
संदीप दीक्षित ने कहा, लीडर जो होते हैं, वे कैंपेन का केक नहीं बनाते. वे केक के ऊपर लगने वाला चेरी बनाते हैं. जिससे लोगों में भरोसा बनता है. जनता उन्हें सुनने आती है. ये पार्टी तय करती है. हमारे पास बहुत प्रभावी लीडर्स हैं. हम नीचे का पूरा बेस तैयार कर लें, या मैं कह दूं कि हम 25-30 सीटों तक ले जाएंगे. उसके ऊपर हमारे लीडर (राहुल-प्रियंका) 45-50 सीटों तक ले जाएंगे.