Congress Vs BJP: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शशि थरूर को वोट देने वाले कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की टिप्पणी की थी. इसी को लेकर अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने उनपर पलटवार किया है. दीक्षित ने कहा कि उन्होंने शशि थरूर को हाल के चुनावों में पार्टी अध्यक्ष के लिए वोट दिया था, ताकि कांग्रेस में जोड़तोड़ करने वाले नेताओं को बढ़ावा न मिल सके. उनका यह तंज हिमंत बिस्वा सरमा पर था.
दीक्षित ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने शशि थरूर को वोट दिया था, जिससे कांग्रेस के लालची और स्वार्थी लोगों और जोड़तोड़ करने वालों को फिर से कांग्रेस में पदोन्नत नहीं किया जाए. दरअसल, इससे पहले हिमंत बिस्वा ने पार्टी अध्यक्ष के हालिया चुनावों पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शशि थरूर को वोट देने वाले जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
असम सीएम ने की थी टिप्पणी
असम के सीएम ने कहा था कि कांग्रेस के तथाकथित आंतरिक चुनावों के परिणाम वोटों की गिनती से पहले ही ज्ञात और घोषित किए गए थे. कांग्रेस में ऐसे हजार प्रतिनिधि थे, जिन्होंने शशि थरूर को वोट देने का साहस दिखाया. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.
थरूर को मिले थे 1,072 वोट
वहीं, उनकी इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे के प्रतिद्वंद्वी रहे थरूर ने कहा कि केवल लड़ने के लिए साहस की कमी वाले लोग ही बीजेपी में शामिल होने के लिए ललचाते हैं. खरगे 24 सालों बाद थरूर को पछाड़कर पहले गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने. उन्हें 17 अक्टूबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के चुनाव में थरूर के 1,072 के मुकाबले 7,897 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: 'देश को भारत जोड़ो यात्रा की थी जरूरत, BJP ने राहुल गांधी की इमेज बिगाड़ने के लिए करोड़ों किए खर्च'- कन्हैया कुमार