नई दिल्ली: बीजेपी ने नरेला से अपनी उम्मीदवार सविता खत्री को बर्खास्त कर दिया है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बीच अचानक ‘राशन कार्ड का जिन्न’ सामने आने के बाद सविता बीजेपी के लिए मुश्किल बन गई थी.

दरअसल, मामला ये है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने रविवार शाम नरेला में सविता खत्री के लिए प्रचार किया था, जिसके बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई थी. इस मुद्दे पर पार्टी को लगातार सफाई देनी पड़ रही थी. और आखिरकार आज सविता खत्री को बर्खास्त करके ही गले की फांस दूर की.

पूरा मामला ये है कि केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार दिल्ली की राजनीति में सेक्स कांड के लिए बदनाम नेता है. अब जब उन्होंने बीजेपी के लिए वोट मांगी तो बीजेपी मुश्किल में आ गई. सोशल मीडिया पर बीजेपी से ये दोस्ती चर्चा का विषय बन गई.

पिछली साल सामने आया था सेक्स स्कैंडल

संदीप कुमार का सेक्स स्कैंडल पिछले साल सामने आया था. आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने सबसे पहले खबर से आपको रूबरू करवाया था. सेक्स सीडी सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के साजिश के आरोप लगाते हुए संदीप कुमार करा बचाव करते भी नजर आए थे.

आसुतोष ने ब्लॉग लिख पूछा ता- क्या गलत किया?

पिछले साल 2 सितंबर को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने संदीप कुमार का न सिर्फ बचाव किया था बल्कि एक बेवसाइट पर यहां तक लिखा था कि संदीप ने ऐसा क्या गलत किया जिसके लिए उन्हें पार्टी से निकाला गया. संदीप लड़की की मर्जी से एक बंद कमरे में सबकुछ कर रहे थे और उसमें कुछ गलत नहीं है.

अब आप सपोर्टर साध रहे थे बीजेपी पर निशाना

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के समर्थक संदीप कुमार के सहारे बीजेपी पर निशाना साध रहे थे.

कांग्रस भी विरोध में, मनोज तिवारी ने दी सफाई

विरोधी पार्टी के नेता संदीप के सहारे बीजेपी को घेर रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में संदीप के प्रचार को कांग्रेस बीजेपी का दोहरा चरित्र बता रही है. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और एमसीडी चुनाव में बीजेपी के कर्तादर्ता मनोज तिवारी ने इस सफाई दी है. मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए साजिश हो रही है. ये भी ऐसी ही कोई साजिश है.

क्या है राशन कार्ड का मामला?
जिस महिला के साथ संदीप कुमार की सीडी सामने आई थी उस महिला ने पुलिस को बताया था कि संदीप कुमार ने राशन कार्ड बनाने के बहाने उसका यौन शोषण किया.