पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह बृहस्पतिवार को बीजेपी में शामिल हो गए.
नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह बृहस्पतिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ ही अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए.
हरियाणा के रहने वाले दत्त ने 2012 के ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था. दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से वह काफी प्रभावित हैं.
दत्त ने कहा कि मोदी ने दिखाया है कि राजनीति में अच्छी चीजें की जा सकती हैं.
उन्हें 2013 में पद्म श्री से नवाजा गया था और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. उनके विचारों से सहमति जताते हुए संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ी के रूप में देश सेवा करने के बाद अब वह राजनीति में देश की सेवा करेंगे.
भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान को 2006 में उस वक्त दुर्घटनावश गोली लग गई थी जब वह राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. टीम दो दिनों बाद अफ्रीका में विश्व कप के लिए रवाना होने वाली थी.
वह एक साल तक व्हीलचेयर पर रहे. बाद में टीम में फिर अपना स्थान हासिल कर लिया और भारत के लिए 2010 के विश्व कप में खेले. सिंह वर्तमान में हरियाणा पुलिस में डीएसपी रैंक पर हैं. उनके जीवन पर बॉलीवुड फिल्म सूरमा बनी है.