Sandeshkhali Case: पुलिस वैन में क्यों रोने लगा संदेशखली का आरोपी शाहजहां शेख? कोर्ट ने बढ़ाई कस्टडी
Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार शाहजहां शेख की हिरासत 14 दिन के लिए कोर्ट ने बढ़ा दी है.
![Sandeshkhali Case: पुलिस वैन में क्यों रोने लगा संदेशखली का आरोपी शाहजहां शेख? कोर्ट ने बढ़ाई कस्टडी Sandeshkhali Case Accused Shahjahan Sheikh Cried ED Court Extended Custody BJP reacts Sandeshkhali Case: पुलिस वैन में क्यों रोने लगा संदेशखली का आरोपी शाहजहां शेख? कोर्ट ने बढ़ाई कस्टडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/75758acd6b425a18aeb91b783e54211a1713937658113528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahjahan Sheikh Cried: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले का आरोपी और निलंबित तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख को कोर्ट में पेश किया गया. कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के मामले में आरोपी शाहजहां शेख इस दौरान अपने परिवारवालों को देख रोना लगा.
शाहजहां शेख के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि शेख पुलिस वैन में बैठा हुआ है और इस दौरान बाहर उसके परिजन खड़े हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहजहां शेख अपनी बेटी को देखने के बाद इस दौरान रोने लगता है.
वहीं मामले में कोर्ट ने शाहजहां शेख की हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी है. इससे पहले जब भी मामले की सुनवाई होती थी तो शाहजहां शेख के चेहरे पर अकड़ दिखती थी और वो हमेशा ऐसा दिखता था कि उसे कोई डर नहीं है. दूसरी ओर शाहजहां शेख को रोने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी ने कहा कि शाहजहां शेख की हेकड़ी निकल गई है. बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि स्वैग गायब हो गया है. ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय-बलात्कारी शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है. कानून के शिकंजे में आएगा तो उसे कोई बचाने नहीं जाएगा.
The swag has disappeared. Mamata Banerjee’s poster boy - rapist Sheikh Shahjahan is weeping like an inconsolable child. Criminal Anubroto Mondal is in jail. This is the fate that awaits the likes of Saokat Mollah, Jehangir Khan and others, who have unleashed a reign of terror… pic.twitter.com/IUYzcO03YZ
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 23, 2024
अमित मालवीय ने पोस्ट में शाहजहां शेख के रोते हुए का वीडियो भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Patanjali Misleading Ads Case: रामदेव और बालकृष्ण ने 67 अखबारों में छपवाया माफीनामा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कटिंग भेजो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)