Sandeshkhali ED Officers Attack Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुए हमले की जांच कर रही सीबीआई को सोमवार (11 मार्च) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीबीआई ने इस मामले में सरबेरिया पंचायत के एक पंचायत प्रधान समेत 3 निजी लोगों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों आरोपी टीएमसी के निलंबित नेता शाहजहां शेख के बेहद करीबी बताए गए हैं. सभी आरोपियों को कल मंगलवार (12 मार्च) को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सूत्र बताते हैं कि ईडी पर हमले मामले के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इन तीनों का नाम सामने आया था. इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इन तीनों को गिरफ्तारी कर लिया है. इन तीनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबेरिया पंचायत के प्रधान जियाउद्दीन मोल्ला, प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड दीदार बख्श मोल्ला और एक अन्य फारुक अकुंजी के रूप में की गई है. यह सभी गिरफ्तारियां एफआईआर संख्या RC0102024A0002 से संबंधित मामले की जांच के दौरान की गई हैं.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, गत 5 जनवरी, 2024 को राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला स्थित संदेशखाली में छापेमारी करने गई केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम पर हमला किया गया था. उनके वाहनों पर भी हमला किया गया और उनमें तोड़-फोड़ की गई थी.
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने शुरू की जांच
उस वक्त शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची टीम पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले में कई ईडी के अफसरों को गंभीर चोट आई थी. एक ईडी अफसर का सिर भी फट गया था. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी. इसके बाद से इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: CAA Rules: सीएए लागू हुआ तो विपक्ष ने समझाई क्रोनोलॉजी, अमित शाह बोले- 'पीएम मोदी ने पूरी की एक और गारंटी'