ED Action On Sheikh Shahjahan: संदेशखाली मामले में ED का बड़ा एक्शन, शेख शाहजहां की 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
ED Action On Sheikh Shahjahan: शेख शाहजहां की ईडी ने 12.78 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति जब्त की है. इनमें कृषि भूमि, अपार्टमेंट, मत्स्य पालन की जमीन और कुछ बिल्डिंग शामिल हैं.
![ED Action On Sheikh Shahjahan: संदेशखाली मामले में ED का बड़ा एक्शन, शेख शाहजहां की 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त Sandeshkhali case ED big action on Sheikh Shahjahan seized property worth Rs 12.78 crore ED Action On Sheikh Shahjahan: संदेशखाली मामले में ED का बड़ा एक्शन, शेख शाहजहां की 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/1b1756755f61765248db0c16da4b12641709649411304916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने संदेशखाली मामले में आरोपी शेख शाहजहां के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने शेख शाहजहां की 12.78 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली हैं. ईडी ने PMLA के तहत शाहजहां की 14 प्रॉपर्टी जब्त की हैं.
शाहजहां पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले में आरोपी है. उसका नाम पहली बार तब सामने आया, जब राशन घोटाले के सिलसिले में ईडी ने उसके घर पर रेड डाली थी. इस दौरान भीड़ ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 अधिकारी जख्मी हुए और शाहजहां फरार हो गया. इसके बाद शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं. इन महिलाओं ने शाहजहां और उसके साथियों पर उत्पीड़न और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. विवाद बढ़ने के बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया था.
ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
ईडी ने शाहजहां की ईडी ने 12.78 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति जब्त की है. इनमें कृषि भूमि, अपार्टमेंट, मत्स्य पालन की जमीन और कुछ बिल्डिंग शामिल हैं. ये सभी प्रोपर्टी ग्राम सेरबेरिया, संदेशखाली और कोलकाता में मौजूद हैं. शेख शाहजहां के खिलाफ वेस्ट बंगाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, हत्या, हत्या का प्रयास, जमीन पर जबरन कब्जे और उगाही जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
सीबीआई को सौंपी गई जांच
संदेशखाली में ईडी पर हमले की जांच कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है. इतना ही नहीं कोर्ट ने शाहजहां को सीबीआई को सौंपने का भी आदेश दिया है. हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी के पास शाहजहां को लेने पहुंची थी. लेकिन बंगाल पुलिस ने ईडी अधिकारियों पर हमले के मुख्य आरोपी शेख शहाजहां को सीबीआई को नहीं सौंपा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 6 फरवरी को सुनवाई होनी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)