Mamata Banerjee on IPS Jaspreet Singh Row: पश्चिम बंगाल के आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह पर मंगलवार (20 फरवरी) को बीजेपी नेताओं की ओर से कथित तौर पर 'खालिस्तानी' कहे जाने के मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी प्रतिक्रिया आई है. ममता बनर्जी ने ऑन ड्यूटी आईपीएस अधिकारी के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार पर नाराजगी भी जाहिर की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की क्या गलती थी? क्या फौज में कोई सिख रेजिमेंट नहीं है? सीएम बनर्जी ने आईपीएस अधिकारी के समर्थन में यह भी कहा कि हम सभी धर्मों का आदर सम्मान करते हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी पगड़ी पहनता है तो आप (बीजेपी) उनको कथित तौर पर खालिस्तानी कैसे कह सकते हैं?
'कई बार मेरे नाम का उड़ाया गया मजाक'
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी पर खुद के लिए कई नामों के प्रयोग कर मजाक उड़ाने के मामलों को भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कई नामों का उपयोग कर मेरा मखौल उड़ाया है लेकिन मैंने कभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. वहीं, अब कुछ लोग फिर से इसका हिस्सा बन रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वो सभी बंगाल के लिए सबसे बड़ा धब्बा हैं. इस तरह की हरकतों से वो बंगाल की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं.
IPS जसप्रीत सिंह आईबी में स्पेशल सुपरिटेंडेंट
जसप्रीत सिंह 2016 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस सिंह की संदेशखाली में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर मंगलवार को ड्यूटी लगी हुई थी. उस दौरान आईपीएस अधिकारी सिंह के साथ बीजेपी विधायकों की ओर से कथित खालिस्तानी कहे जाने वाली टिप्पणी की गई जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. आईपीएस सिंह इन दिनों पश्चिम बंगाल पुलिस के इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: राज्यसभा में आधे से ज्यादा सांसद BJP के तो दूसरे नंबर पर कौन, जानें TMC कांग्रेस और AAP का हाल