Shahjahan Sheikh Case: शाहजहां शेख केस में सीबीआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई आलमगीर को गिफ्तार किया है. इसके अलावा माफुजर मौला और शिलाजुर मौला को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. माफुजर मौला टीएमसी यूथ का प्रेजिडेंट है. तीनो ईडी अफसरों पर हमले में शामिल थे.


शाहजहां शेख के भाई की गिरफ्तारी


शाहजहां शेख के भाई आलमगीर को सीबीआई ने कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित अपने ऑफिस में पूरे दिन पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. शाहजहां शेख को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जांच के के लिए सीबीआई को सौंप दिया था. ईडी पर हमला करने के मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार (14 मार्च) की सुबह शाहजहां शेख से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली थी. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां शेख के एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी की गई थी. यह छापेमारी शाहजहां शेख के खिलाफ दायर जमीन हड़पने के मामले के सिलसिले में की गई थी.


सीबीआई हिरासत में है शाहजहां शेख


इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले की कोर्ट ने गुरुवार (14 मार्च) को संदेशखालि मामले के आरोपी शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत आठ दिन के लिए बढ़ाई थी. शाहजहां शेख करीब 55 दिनों पर फरार रहने के बाद 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया. संदेशखाली में महिलाओं ने उस पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. 


साल के शुरुआत में 5 जनवरी को कथित राशन घटाला मामले में शाहजहां शेख के घर तालाशी लेने के लिए ईडी की टीम पहुंची थी. वहां ईडी की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. उसके बाद से ही शाहजहां शेख लापता हो गया था. पश्चिम बंगाल सीआईडी उस पर लगे आरोपों की जांच कर कर रही थी, लेकिन बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने के आदेश पर यह जांच सीबीआई को सौंप दिया गया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी, जानिए VIP सीटों पर कब होगा मतदान?