Sandeshkhali Horror: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्यों पर सिलसिलेवार यौन शोषण करने का आरोप लगाया. इसके बाद से मामले पर जमकर विवाद हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) टीएमसी पर हमलावर है. वहीं टीएमसी ने यौन शोषण के इन आरोपों से इनकार भी नहीं किया है और बंगाल के मंत्रियों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.


इसके साथ ही बीजेपी ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां की मामले पर चुप्पी को लेकर हमला किया. बीजेपी नेताओं ने संदेशखाली की महिलाओं के समर्थन में रैली की और पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन भी किया. कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया और 20 फरवरी तक पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी.


बंगाल के मंत्रियों ने क्या कहा?


तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, “बलात्कार का कोई धर्म नहीं होता. महिलाओं के खिलाफ अपराध का भी कोई धर्म नहीं होता. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनता का ध्रुवीकरण करने और समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के एकमात्र इरादे से संदेशखाली पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. क्या आप बंगाल में सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहती हैं.”


बंगाल की एक अन्य मंत्री बीरबाहा हांसदा ने भी स्मृति ईरानी पर हमला बोला लेकिन संदेशखाली की महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, “केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने धर्म के आधार पर महिलाओं के बीच कलह पैदा करने का प्रयास किया. एक महिला होने के नाते मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं. हमारी नेता ममता बनर्जी ने कहा है अगर वास्तव में कुछ हुआ है और अपराधी दोषी साबित होते हैं तो उन्हें दंडित किया जाएगा.”


ममता बनर्जी ने क्या कहा?


संदेशखाली में शेख शाहजहां पर लगे यौन शोषण के आरोप पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप रहीं. ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने अपनी राज्य महिला आयोग की टीम वहां भेजी. उन्होंने मुझे एक रिपोर्ट सौंपी है. पुलिस ने वहां हिंसा फैलाने के आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है."


नुसरत जहां पर बीजेपी का हमला


बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने मंगलवार को इस मामले पर चुप्पी तोड़ी. दरअसल, संदेशखाली इसी बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. महिलाएं लगातार संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि नुसरत जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और इन दिनों वेलेंटाइन डे वीक मना रही हैं लेकिन महिलाओं के आरोपों पर उन्हें मंगलवार को समय मिल गया.


उन्होंने कहा, “ऐसी गंभीर स्थिति में किसी को भी दूसरों को उकसाना नहीं चाहिए बल्कि एकजुट होकर राज्य प्रशासन का समर्थन करना चाहिए. राज्य सरकार वह कर रही है जिसकी जरूरत है और अधिकारी स्थानीय लोगों की अथक सहायता कर रहे हैं. इस घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. हमारा काम आग बुझाना है. आग में घी डालना नहीं. एक जन प्रतिनिधि के तौर पर मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं.”


बीजेपी ने किया था नुसरत जहां पर हमला


बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने मंगलवार को पोस्ट किया, “जब शाहजहां शेख और उसके गुर्गे हिंदू महिलाओं को कैद में रख रहे हैं और टीएमसी कार्यालय में उनके साथ बलात्कार कर रहे हैं तो बशीरहाट (जिसका संदेशखाली एक हिस्सा है) से टीएमसी सांसद नुसरत जहां इंस्टा और फेसबुक के लिए रील बनाने में व्यस्त हैं! ममता बनर्जी और उनके सांसदों को शर्म आनी चाहिए.”


ये भी पढ़ें: संदेशखाली को लेकर ममता सरकार पर हमलावर BJP, पहले स्मृति ने बोला हमला, अब सड़क पर बैठे शुभेंदु अधिकारी