Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली से जुड़े मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा ऐक्शन लिया है. शुक्रवार (23 फरवरी, 2024) को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत शाहजहां शेख पर केस दर्ज कर लिया. जानकारी के मुताबिक, शाहजहां शेख के घर और अन्य 6 ठिकानों पर फिलहाल जांच एजेंसी की छापेमारी की जा रही है.  


एक पुराने धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद ईडी की ओर से ईसीआईआर दर्ज की गई थी. फिलहाल ईडी हावड़ा, बिराती, बिजयगढ़ सहित 6 स्थानों पर तलाशी ले रही है.


5 जनवरी को ईडी टीम पर हुआ था हमला


शाहजहां शेख जनवरी से ही फरार चल रहा है. 5 जनवरी को राशन घोटाले से संबंधित एक तलाशी अभियान के दौरान जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के ठिकानों पर पहुंची थी तो उसके समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हुए थे. इस हमले के बाद पुलिस को कड़ी कार्रवाई करते हुए शाहजहां शेख के सहयोगी शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, शाहजहां शेख खुद लापता है. पुलिस इस मामले में अब तक 17 गिरफ्तारियां कर चुकी है.


9 फरवरी को फिर विवादों में आया था शाहजहां शेख


संदेशखाली में 9 फरवरी से काफी बवाल हो रहा है. दरअसल, यह इलाका शाहजहां शेख के दबदबे वाला है. 8 फरवरी से स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां शेख और उसके लोग महिलाओं का यौन शोषण भी करते थे. 9 फरवरी को प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शाहजहां समर्थक हाजरा के तीन पोल्ट्री फार्मों को जला दिया. महिलाओं का दावा था कि वे स्थानीय ग्रामीणों से जबरन छीनी गई जमीन पर बने थे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी यहां का दौरा करने के बाद कहा था कि, संदेशखाली में स्थिति काफी गंभीर है.


ये भी पढ़ें


Nvidia Share Jump: एक दिन में जोड़ ली रिलायंस के बराबर वैल्यू, पूरे सेंसेक्स से भी बड़ी बन गई ये अकेली कंपनी