Sandeshkhali Row: संदेशखाली में महिलाओं ने TMC कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़कर पीटा, कपड़े भी फाड़े, देखें Video
Sandeshkhali Women Beaten TMC Workers: घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिलाएं एक शख्स की शर्ट फाड़ देती हैं.
Sandeshkhali Video: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक बार फिर तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली. महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा. इतना ही नहीं इन महिलाओं ने कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फाड़ दिए. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये हमला टीएमसी विधायक सुकुमार महतो के सहयोगी तातन गायेन पर हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और भीड़ एक शख्स के पीछे भागते हैं और उसे जब पकड़ लेते हैं तो पहले तो उसे जमकर कूटते हैं फिर उसके कपड़े भी फाड़ दिए जाते हैं. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी वीडियो बना रहे थे. इसके बाद संदेशखाली थाने का घेराव भी किया गया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई.
#WATCH | West Bengal: A clash broke out between TMC and BJP workers in Sandeshkhali, more details awaited. pic.twitter.com/4Cnh3F9RNM
— ANI (@ANI) May 12, 2024
क्या है मामला?
दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली पलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया था. ये कार्यकर्ता डकैती के झूठे मामले में गिरफ्तार किए गए पार्टी कार्यकर्ता की रिहाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस से झड़प हो गई. साथ ही महिलाओं ने टीएमसी नेता के घर पर भी हमला कर दिया.
बीजेपी ने लगाया टीएमसी पर आरोप
इस बीच रविवार को बीजेपी ने संदेशखाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रेखा पात्रा भी थीं. रेखा पात्रा ने दावा किया कि भ्रष्टाचार का दौर अब भी जारी है. ये लोग हमारे नाम पर केस करने की धमकी दे रहे हैं. तृणमूल साजिश रच रही है. उन्होंने मां-बहनों पर अत्याचार किया है. हमारा आंदोलन राजनीतिक नहीं था. दिलीप मल्लिक, भक्त दास, बाबू मंडल ये सभी लोग बीजेपी को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि वह हमारे साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे, क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है- PM मोदी