संदेशखालि हिंसा मामले में TMC के शिवप्रसाद हाजरा गिरफ्तार, पुलिस ने FIR में जोड़ी गैंगरेप की धारा
Sandeshkhali Case: संदेशखालि यौन हिंसा मामले में बशीरहाट के एसपी एचएम रहमान ने शनिवार (17 फरवरी) को कहा कि पुलिस को इस संबंध में TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
Sandeshkhali Violence Row: पश्चिम बंगाल के संदेशखालि यौन हिंसा मामले में बशीरहाट के एसपी एचएम रहमान ने शनिवार (17 फरवरी) को कहा कि पुलिस को तृणमूल नेता शाहजहां शेख के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. टीएमसी नेता शिवप्रसाद हाजरा की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शिवप्रसाद हाजरा को संदेशखालि से पकड़ा गया. वह पुलिस में दर्ज शिकायतों में पार्टी सहकर्मी और दो मुख्य आरोपी शाहजहां शेख और उत्तम सरदार के साथ नामजद आरोपी हैं.
बशीरहाट एसपी रहमान ने यह भी बताया कि इस मामले में मिल रहीं शिकायतों के आधार पर जांच चल रही है और हर ग्राम पंचायत में और पुलिस बल को तैनात किया गया है.
रविवार को कोर्ट में होगी पेशी
हाजरा को रविवार (18 फरवरी) को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. नजात पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ''हमने शिवप्रसाद हाजरा को आज शाम संदेशखालि से गिरफ्तार किया. उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा.''
मामले में अब तक दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले, पुलिस ने उत्तम सरदार को गिरफ्तार किया था लेकिन टीएमसी नेता शाहजहां शेख अब भी कथित तौर पर फरार हैं. हाजरा की गिरफ्तारी के साथ, मामले के 3 मुख्य आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है.
#WATCH | Sandeshkhali violence | HM Rehman, SP Basirhat says, "Shibu Hazra has been arrested from the Najat area of Basirhat in West Bengal. A total of 18 people have been arrested including Shibu Hazra. An investigation is underway based on the complaints we are receiving...We… pic.twitter.com/h66HYI6uiw
— ANI (@ANI) February 17, 2024
एक पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान
एक सूत्र के मुताबिक, एक पीड़िता की ओर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ दी है.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 9 की मौत