संदेशखाली केसः ‘हफ्ते भर में गिरफ्तार हो जाएगा शेख शाहजहां’, TMC नेता का दावा
Sandeshkhali Violence : संदेशखाली हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने TMC नेता शेख शाहजहां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस बीच TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि शेख जल्द गिरफ्तार होगा.
Sandeshkhali Violence News: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीनें कब्जाने का आरोपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख जल्द गिरफ्तार होगा. यह दावा पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने किया है. सोमवार (26 फरवरी) को कलकत्ता हाईकोर्ट ने उसे तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुणाल घोष ने इस बारे में बयान जारी किया और बताया कि शाहजहां शेख को 7 दिनों के अंदर अरेस्ट कर लिया जाएगा.
कुणाल घोष ने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लिखा, "शाहजहां शेख की गिरफ्तारी में देरी पर अभिषेक बनर्जी की बात सही है. यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. विपक्ष तो इस मामले में राजनीति कर रहा है. उच्च न्यायालय को धन्यवाद कि उसने चीजें स्पष्ट कर दी हैं. शाहजहां शेख को अब एक सप्ताह के अंदर अरेस्ट कर लिया जाएगा." वैसे, इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने रविवार (25 फरवरी, 2024) को दावा किया था कि मामला अदालत में है और पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर पर स्टे लगा है.
ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद से फरार है आरोपी
शाहजहां शेख करीब डेढ़ महीने से फरार है और उसकी तलाश में ईडी का दल कई जगह छापेमारी कर चुका है. 5 जनवरी, 2024 को उसके संदेशखाली स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर उसके हजारों समर्थकों ने हमला किया था. उसके बाद से ही वह लापता है और पुलिस उसकी खबर नहीं लगा पा रही है.
हाल के दौर में संदेशखाली की कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां शेख और उसके गुंडे उनका यौन उत्पीड़न करते थे. इसके अलावा कई परिवारों की इन लोगों ने पूरी जमीन ही कब्जा ली थी. आज ही बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां के खिलाफ फिर भी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें:'18 की हो या 40 की, किसी को नहीं बख्शा, पुलिस ने भी मदद नहीं की', संदेशखाली की डरावनी आपबीती