Sandeshkhali News: सीबीआई की हिरासत में जाते ही भीगी बिल्ली बन गया शेख शाहजहां, कुछ यूं बदल गई बॉडी लैंग्वेज
Sandeshkhali Violence News: संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हमला मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां फिलहाल CBI हिरासत में हैं. उसकी बॉडी लैंग्वेज में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है.
![Sandeshkhali News: सीबीआई की हिरासत में जाते ही भीगी बिल्ली बन गया शेख शाहजहां, कुछ यूं बदल गई बॉडी लैंग्वेज Sandeshkhali violence Shajahan Sheikh body language changed once handed over to the CBI West Bengal police Sandeshkhali News: सीबीआई की हिरासत में जाते ही भीगी बिल्ली बन गया शेख शाहजहां, कुछ यूं बदल गई बॉडी लैंग्वेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/985b549be9872816b496ca0ba88bf17d1709805978810860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shajahan Sheikh News: कलकत्ता हाई कोर्ट से बुधवार (6 मार्च) नए दिशानिर्देश जारी होने के बाद देर शाम तक पश्चिम बंगाल सीआईडी ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को आखिरकार सीबीआई को सौंप दिया है. 29 फरवरी की गिरफ्तारी के बाद से वह 6 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहा और अब सीबीआई की कस्टडी में है.
इस दौरान उसके बॉडी लैंग्वेज में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है. बंगाल पुलिस के हाथों गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली से संबंधित सवाल के जवाब में उसने उंगली उठाकर इशारा किया था और अकड़ के साथ चल रहा था. जबकि CBI हिरासत में जाते ही चाल-ढाल और चेहरे के भाव में 180 डिग्री का बदलाव आया है.
सीबीआई की कस्टडी में जाते ही मायूस हो गया शेख
जब सीआईडी ने उसे 29 फरवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, तब वह आगे-आगे चल रहा था और पुलिस अधिकारी उसके पीछे. यहां तक कि उसका हाथ भी किसी ने नहीं पकड़ा था. एक पारंपरिक नेता की तरह सफेद कुर्ता और पजामे पर उसमें हाफ कोट पहन रखा था और अकड़ के साथ चल रहा था. जबकि बुधवार की शाम जब सीबीआई ने उसे अपनी हिरासत में ली, तब उसके चेहरे पर उदासी थी. उसके बॉडी लैंग्वेज में तनाव साफ तौर पर देखा जा सकता था.
'संदेशखाली का बाघ चूहा बन गया'
बंगाल बीजेपी की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने इस बात का जिक्र भी किया है. बुधवार रात CBI हिरासत में उसका वीडियो एक्स पर शेयर कर अग्निमित्र पॉल ने कहा कि डार्विन ने इवोल्यूशन का सिद्धांत दिया है, लेकिन आखिर सुंदरबन का बाघ, कैसे चूहा में बदल गया? शेख शाहजहां ने डार्विन को गलत साबित कर दिया. सीआईडी के साथ टाइगर और सीबीआई के साथ चूहा. विपक्ष का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उसे इस बात की जानकारी थी कि उसे सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब सीबीआई के सामने उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है.
DARWIN had spoken about EVOLUTION
— Agnimitra Paul BJP(Modi Ka Parivaar) (@paulagnimitra1) March 6, 2024
How come Sunderbans TIGER has transformed into a MOUSE !!
Sk SHAJAHAN has proved DARWIN wrong
TIGER with CID
MOUSE with CBI @MamataOfficial any idea?? pic.twitter.com/ztMUmx8qVJ
बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम की खंडपीठ ने मंगलवार को ही शाहजहां को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दे दिया था, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी थी. इसके बाद सीआईडी ने उसे सीबीआई को नहीं सौंपा. फिर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जब याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया तब दोबारा हाई कोर्ट की खंडपीठ ने जस्टिस शिवगणनम के आदेश के अनुपालन का आदेश दिया था. उसके बाद बुधवार देर शाम उसे कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सीबीआई के हवाले किया गया.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Kashmir: कश्मीर में पांच साल बाद पहुंचे पीएम मोदी, जानें आर्टिकल 370 को लेकर क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)