Sandeshkhali Violence: संदेशखाली में मचाया हंगामा, फूंक दिया पोल्ट्री फार्म, पुलिस ने ISF नेता आयशा बीबी को किया गिरफ्तार
Sandeshkhali Violence News: संदेशखाली हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार ममता सरकार को निशाने पर ले रही है. बंगाल पुलिस ने भी अब आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है.
Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल में हुई संदेशखाली हिंसा की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की हर जगह आलोचना की जा रही है. इस बीच बंगाल पुलिस एक-एक करके उन सभी आरोपियों को पकड़ रही है, जिन्होंने संदेशखाली को आग के हवाले करने का काम किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार (25 फरवरी) को इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) नेता आयशा बीबी को गिरफ्तार किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बंगाल पुलिस ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता शिवप्रसाद हाजरा की कुक्कुट फर्मों को जला दिया गया था. इन फार्मों को जलाने के पीछे आईएसएफ नेता आयशा बीबी शामिल थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वहां तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल होने के लिए कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया है.
कानून-व्यवस्था हाथ में लेने पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें संदेशखाली में आंदोलन के दौरान एक संपत्ति को जलाने में उनकी संलिप्तता का पता चला है. उन लोगों ने कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लिया, जिसकी इजाजत नहीं थी. हम इस तरह की संलिप्तता के लिए कानूनी प्रावधानों का पालन कर रहे हैं.' हालांकि, पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि आखिर कितने ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की तरफ से ग्रामीणों को लेकर ज्यादा जानकारी भी नहीं दी गई है.
एक महीने से संदेशखाली में हो रहे हैं प्रदर्शन
दरअसल, टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर आरोप है कि उसने संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन शोषण किया और जमीनें हड़पीं. इसे लेकर एक महीने से संदेशखाली में प्रदर्शन चल रहे हैं. फिलहाल शेख शाहजहां फरार है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि राशन घोटाले में जब शेख शाहजहां के यहां छापेमारी के लिए ईडी की टीम पहुंची थी, तो उसके ऊपर हमला किया गया था. संदेशखाली कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमा पर स्थित है.
यह भी पढ़ें: संदेशखाली केस पर BJP ने जारी की डॉक्यूमेंट्रीः कहा- चौंकाने-हिलाने और दर्द देने वाले इस सच को छिपा रहीं CM ममता