Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई हिंसा की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के हालातों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार (5 मार्च) को राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य के हालातों की जानकारी राष्ट्रपति को दी थी. 


दरअसल, हाल ही में एनसीडब्ल्यू की एक टीम संदेशखाली के दौरे पर गई, जिसमें ये जानने की कोशिश की गई कि जमीनी हालात कैसे हैं. इस दौरे के जरिए ये जानने की कोशिश की गई कि स्थानीय अधिकारियों ने हिंसा की जानकारी मिलने पर किस तरह से एक्शन लिया. क्या सही ढंग से अपराधियों पर एक्शन हुआ. संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर महिलाओं के साथ यौन हिंसा करने और जमीनें हड़पने का आरोप है. 


एनसीडब्ल्यू रिपोर्ट में क्या है? 


राष्ट्रपित मुर्मू को सौंपी गई राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट में संदेशखाली के जमीनी हालातों की जानकारी दी गई है. आयोग का कहना है कि इस रिपोर्ट में उन महिलाओं के परेशान करने वाले बयान दर्ज हैं, जिन्होंने बताया है कि किस तरह से पुलिस अधिकारियों और टीएमसी के सदस्यों ने डर का माहौल पैदा किया. उनके साथ किस तरह की ज्यादती की गई. रिपोर्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाया गया है. 


रेखा शर्मा ने राष्ट्रपति संग मुलाकात के बाद क्या कहा?


राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद रेखा शर्मा ने कहा, 'संदेशखाली इकलौती घटना नहीं है. पहले भी राज्य में हिंसा की ढेरों घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से इन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.' उन्होंने कहा, 'इस वजह से एनसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कहा है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.' रेखा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति ने उनसे कहा है कि वे राज्य के हालातों से परिचित हैं और वह करीब से हर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. 


CBI को सौंपा जाएगा शेख शाहजहां


वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुए हमले के केस को पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया. अदालत का कहना था कि राज्य की पुलिस पूरी तरह से पक्षपाती है. ईडी की टीम जब शेख शाहजहां के घर पर छापा मारने गई थी, तब उसके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया था. शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत ने उसे सीबीआई को सौंपने को कहा है. 


यह भी पढ़ें: संदेशखाली विवाद के बीच PM मोदी और CM ममता बनर्जी की मुलाकात, मीटिंग से निकलकर बंगाल CM ने बताया क्या हुई बात