Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में सीबीआई ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के एसएचओ अभिजीत मंडल पर कार्रवाई की है. सीबीआई ने संदीप घोष को डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना के सबूतों को मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया तो वहीं एसएचओ अभिजीत मंडल को एफआईआर दर्ज करने में देरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.


अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार


पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी पर हैं, इसलिए रिमांड पर रखने के लिए कोर्ट ने अनुमति दे दी है. दोनों आरोपियों को रविवार (15 सितंबर 2024) को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सबसे पहले कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय का गिरफ्तार किया था. कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले के जांच की प्रोगरेस रिपोर्ट देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था, जिसे 17 सितंबर को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. 


तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा चुका है


मृतका के माता-पिता बार-बार आरोप लगाते रहे कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. कोलकाता रेप मामले में सीबीआई 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है तो वहीं संदीप घोष से लगातार 15 दिनों तक पूछताछ की गई थी. सीबीआई ने इससे पहले 26 अगस्त 2024 को संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था.


संदीप घोष को फिलहाल प्रेसीडेंसी सेंट्रल जेल की एक एकांत कोठरी में रखा गया है, जहां उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में लाया गया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ संदीप घोष की याचिका पर विचार करने से भी इंकार कर दिया था.


ये भी पढ़ें : CBI का बड़ा एक्शन, जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार