Sangrur Results: पंजाब (Punjab) की संगरूर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) ने जीत ली है. सिमरनजीत ने आम आदमी पार्टी (AAP) को 5 हजार से अधिक वोट से हराया है.


वहीं, दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) से एबीपी न्यूज़ की टीम ने खास बातचीत की. एबीपी न्यूज़ की ओर से संजय सिंह से पूछा गया कि संगरूर लोकसभा उपचुनाव हारने की वजह क्या रही? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कई बार चुनाव में भावनात्मक आधार पर जीत मिलती हैं. अकाली, बीजेपी और कांग्रेस सभी की जमानत ज़ब्त हुई है. सिमरनजीत सिंह मान वहां से पहले चुनाव हार चुके हैं इस बार उनको लोगों ने भावनात्मक आधार पर जीत दिलाई है.


भावनात्मक आधार पर मिली जीत- संजय सिंह


संजय सिंह ने आगे कहा कि, ऐसे देखा जाए तो चुनाव में कई बार बड़े-बड़े दिगग्ज हार जाते हैं. ऐसे में भगवंत मान के 3 महीने के काम का आंकलन इस हिसाब से नहीं करना चाहिये. उन्होंने कहा कि ये साफ है कि, इसमें व्यक्ति को वोट मिला और भावनात्मक आधार पर वोट मिला है. इसकी हम जल्द समीक्षा करेंगे. संजय सिंह ने मान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 3 महीने में सरकार ने पंजाब की जनता के लिये बड़े और बेहतर फैसले लिये हैं.


क्या मूसेवाला हत्या बनी वजह?


एबीपी न्यूज़ ने संजय सिंह से पूछा- क्या पार्टी को लगता है कि संगरूर में हुई हार के पीछे मूसेवाले की हत्या भी एक बड़ी वजह रही? जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जब इस पर विस्तृत चर्चा होगी तब सारी बातें निकल कर सामने आएंगी कि कहां क्या कमी रह गई. हम लोग उसका मूल्यांकन करेंगे.


 देश को आज़ाद कराने के लिये सबसे ज़्यादा कुर्बानी पंजाब ने दी- संजय सिंह


संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान के जीत के बाद भिंडारावाले के समर्थन में दिये बयान पर संजय सिंह ने कहा कि, पंजाब की टीचिंग जलियांवाला बाग है, भगत सिंह, सुखदेव, और राजगुरू पंजाब है. पंजाब की टीचिंग है देश के लिये क़ुर्बानी. देश को आज़ाद कराने के लिये सबसे ज़्यादा कुर्बानी पंजाब ने दी है. पंजाब की धरती पर नफ़रत के बीज कभी पैदा नहीं हो सकते.


राष्ट्रपति चुनाव पर कहा...


यशवंत सिंहा के नॉमिनेशन और राष्ट्रपति चुनाव में AAP किसे समर्थन दे रही है सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, अभी इस पर फ़ैसला लेना बाक़ी है. जल्द ही इस पर पार्टी फ़ैसला लेगी. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल जल्द तय करेंगे.


यह भी पढ़ें.


Presidential Election 2022: NDA ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया एलान


Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जा