नई दिल्ली: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ट्विटर पर परेशान करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल ‘रोमियो गोल्ड 2.0’ नाम के ट्विटर अकाउंट से भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को ट्वीट कर इंडिपेंडेंस डे की बधाई दी गई थी. इसको लेकर सानिया भड़क गईं और उस शख्स को ट्विटर पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि ‘मेरा और मेरे देश का इंडिपेंडेंस डे कल है जबकि मेरे हसबैंड और उनके देश का इंडिपेंडेंस डे आज, उम्मीद है कि तुम्हें अब समझ आ गया होगा, वैसे आप इतने कन्फ्यूज दिख रहे हैं तो आपका इंडिपेंडेंस डे कब है’.
इस मसले को लेकर सानिया के कई फैन्स ने भी उस शख्स की क्लास ले ली. जिसके बाद उस शख्स ने रिप्लाई करना ही बंद कर दिया.
आपको बता दें सानिया मिर्जा ने अप्रैल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. लेकिन सानिया ने तब ही साफ कर दिया था कि मैं भारतीय हूं, भारतीय रहूंगी और भारत के लिए ही खेलूंगी. सानिया आज भी भारत के लिए ही खेलती हैं.
सानिया का नाम विश्व की टॉप टेनिस खिलाड़ियों में शुमार है और वे कई बार बेहतर प्रदर्शन कर भारत के लिए पदक ला चुकी हैं.