नई दिल्लीः जीएसटी काउंसिल की आज अहम बैठक हुई है. जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक की अध्यक्षता अभी वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने की. जीएसटी काउंसिल ने फ़ैसला लिया है कि सैनिट्री नैपकिन को जीएसटी से बाहर कर दिया जाए यानी सैनिट्री नैपकिन पर जीएसटी की दर को शून्य कर दिया गया है. इस पर जीएसटी की दर को 12 फ़ीसदी से हटाकर 0 फ़ीसदी कर दिया गया है.





इस बैठक में 30 से 40 साामानों पर जीएसटी घटाने को लेकर फैसला किया जाना था. दरअसल सैनिट्री नैपकिन पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का भारी विरोध हो रहा था. सैनिट्री नैपकिन पर जीएसटी हटना महिलाओं के लिए बेहद बड़ी राहत की बात है. काफी समय से सैनिट्री नैपकिन पर जीएसटी घटाने या इसे कम करने के लिए कई महिला संगठन मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि ये महिलाओं के लिए बेहद जरूरी प्रोडक्ट है और इस पर 12 फीसदी की दर से टैक्स लगाना सही कदम नहीं है.



इस बैठक की और जानकारी में सामने आया है कि इसमें जीएसटी रिटर्न को सरल बनाने, अपीलेट ट्रिब्यूनल बनाने और राज्यों की वित्तीय स्थिति पर भी चर्चा की गई है. आज होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में मार्बल या स्टोन से बनी देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी जीएसटी से बाहर करने पर फैसला किया जाना था.


मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में 35 से ज्यादा उत्पादों पर जीएसटी रेट घटाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बांस और बांस की फ्लोरिंग पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटकर 12 फीसदी कर दी गई है. इसके अलावा 28 फीसदी वाले कई प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी की दर को कम किया गया है. हालांकि अभी इसकी और जानकारी आनी बाकी है.


वित्त मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने पहली बार जीएसटी काउंसिल की अध्यक्षता की है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में पीयूष गोयल, वित्त सचिव हसमुख अढ़िया और राज्य मंत्री वित्त ने इस बैठक में हिस्सा लिया है.