Sanitary Napkin Dispensing Machine: मध्य रेलवे के मुंबई मंडल स्टेशनों पर लगाई गई 50 वेंडिंग मशीनें, अब 5 रुपए में मिलेगा लाभ
Sanitary Napkin Dispensing Machine: पश्चिम रेलवे (WR) ने चर्चगेट में अपने मुख्यालय सहित छह डिवीजनों में अपनी महिला कर्मचारियों के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित किया था.
Sanitary Napkin Dispensing Machine: पीरियड्स में यात्रा के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए, मध्य रेलवे के मुंबई मंडल ने स्टेशनों पर महिला शौचालयों और वेटिंग हॉल में 50 सेनेटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीनें स्थापित की हैं. इस पहल के साथ ही स्टेशन को पूरी तरह से महिला फ्रेंडली बनाने की कवायद चल रही है. बता दें कि CSMT में स्थापित यह पहली वेंडिंग मशीन है. CR अधिकारियों ने कहा कि इस मशीन से केवल 5 रुपये में नैपकिन प्राप्त किया जा सकता है.
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले पश्चिम रेलवे (WR) ने चर्चगेट में अपने मुख्यालय सहित छह डिवीजनों में अपनी महिला कर्मचारियों के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित किया था. इस मशीन से वहां काम करने वाली महिला कर्मचारियों को काफी सुविधा मिली है.
चर्चगेट के अलावा इन जगहों पर लगी हैं मशीनें
उन्होंने कहा कि चर्चगेट के अलावा, सिक्के से चलने वाली ये मशीनें अन्य पांच मंडलों - वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर में स्थापित की गईं और उनका उद्घाटन वहां काम करने वाली सबसे वरिष्ठ या सबसे कम उम्र की महिला कर्मचारी ने किया. इसके अलावा, महाराष्ट्र की नौ जेलों ने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने परिसर में सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसल और डिस्पोजल मशीन स्थापित की हैं.
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को होती है परेशानी
दरअसल पब्लिक प्लेस पर कभी-कभी पीरियड्स के दौरान महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार सेनेटरी नैपकिन के लिए उन्हें काफी दूर तक भटकना पड़ता है, ज्यादातर ऐसी समस्या से ट्रेवल करने वाली महिलाओं को रूबरू होना पड़ता है. इस लिहाज से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल की ओर उठाया गया ये कदम एतिहासिक माना जा रहा है जब आधी दुनिया के लिए हाइजीन उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी सेहत और उनके लिए यात्रा सुविधाजनक करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: