नई दिल्ली: पुणे के रहने वाले महादेव जाधव एक सैनिटेशन वर्कर हैं, वो पुणे म्युनिसिपल कार्पोरेशन में काम करते हैं. इसी काम के दौरान उन्होंने कचरे को फेंकने और उसकी सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने का एक मनोरंजक और असरदार तरीका खोज निकाला. वो लोगों को एक से एक गाने सुनाते हैं ताकि लोग रूककर उनकी बात पर ग़ौर करें.
जाधव ने कहा, ''किसी ने मुझे गाने के लिए नहीं कहा, मैं गाता हूं ताकि मैं ज़्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकूं. मैं लोगों को बताता हूं कि वो सूखे और गीले कचरे को कहां रखें. इस तरीके से लोगों को सूखे और गीले कचरे को अलग रखना आ जाएगा जिससे कार्पोरेशन और कर्मचारियों की मदद होगी.''
सफाई कर्मचारी होने के अलावा, जाधव खुद के लिए गाने कम्पोज़ भी करते हैं. उन्होंने स्वच्छता पर कई गाने बनाए हैं. वो रोज़ इन गीले और सूखे कचरे को अलग करते वक्त ये गाने भी लोगों को सुनाते हैं. उनके गानें ज्यादातर पॉपुलर बालीवुड रिमिक्स पर आधारित होते हैं.
महादेव जाधव ने कहा, ''हाल ही में मेरी गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी. मैं एक सेमिनार में गया था जहां मैंने गाना गाया था और वो वायरल हो गया. मैं यहां पिछले 25 सालों से काम कर रहा हूं. हालांकि अब बदलाव आने लगा है, लगभग 60 प्रतिशत लोग इन नियमों को समझने लगे है और वो इसको फॉलो भी करते हैं.''