Sanjay Bhandari Case: ऑर्म्स डीलर संजय भंडारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी जांच में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की मुश्किल बढ़ सकती हैं. मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उनको जल्द ही पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है.
ईडी ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सीसी थम्पी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट आर्म्स डीलर संजय भड़ारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर दाखिल की गयी है.
ईडी ने ये चार्जशीट ना सिर्फ सीसी थम्पी बल्कि संजय भंडारी के करीबी सुमित चड्ढा के खिलाफ भी दायर की है. सुमित चड्ढा ब्रिटिश नागरिक है, जबकि थम्पी एनआरआई (NRI) है, जिसका कारोबार दुबई में फैला है.
संजय भंडारी फिलहाल यूके में मौजूद है और वहीं से कारोबार कर रहा है. भंडारी की हिन्दुस्तान वापसी को लेकर डिप्लोमेटिक चैनल के जरिये भारत सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है.
रॉबर्ट वाड्रा के कनेक्शन व मनी ट्रेल की जांच कर रही है ईडी
सूत्रों के मुताबिक, ईडी सुमित चड्ढा और सी.सी. थंपी के साथ रॉबर्ट वाड्रा के कनेक्शन और इनके बीच मे हुई मनी ट्रेल की जांच कर रही है. दरअसल, ईडी का आरोप है कि सी.सी. थंपी और रॉबर्ट वाड्रा ने न सिर्फ फरीदाबाद में जमीन खरीदी बल्कि दोनों के बीच फाइनेंशियल रिश्ते भी हैं.
रॉबर्ट वाड्रा का है लंदन में 12, एलर्टन हाउस
जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि सीसी थंपी और सुमित चड्डा दोनों संजय भंडारी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच की कड़ी हैं. लंदन में 12, एलर्टन हाउस, ब्रायनस्टन स्क्वायर (Ellerton House, Bryanston Square) स्थित घर को 2009 में आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खरीदा था, जिसे जून 2010 में भंडारी ने कागजों में थम्पी को बेच दिया, लेकिन ED की जांच के मुताबिक असल में ये घर रॉबर्ट वाड्रा का है.
यह भी पता चला कि बेनामी संपत्ति और जांच से बचने के लिये थम्पी को ये फ्लैट कागजों में बेचा गया. साथ ही, इस पूरे मामले की जांच रॉबर्ट वाड्रा के विदेश में छिपी ब्लैकमनी को लेकर भी है.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को केंद्र ने किया बैन, अमित शाह बोले- 'मोदी सरकार का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि...'