नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने संजय झा को प्रवक्ता पद से हटाने के बाद अब पार्टी से भी निलंबित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि संजय झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से तुरंत पार्टी से निलंबित किया जाता है.


संजय झा के निलंबन का प्रेस रिलीज महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बालासाहब थोराट द्वारा जारी किया गया.





इससे पहले कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने के कारण संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया था. गौरतलब है कि झा ने पिछले दिनों एक लेख के माध्यम से पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है.


चीन मामले पर भी हाल में ही किया था ट्वीट


संजय झा ने ट्वीट कर कहा, ''यह समय चीन के खतरनाक अतिक्रमण के खिलाफ भारत में बिल्कुल परिपक्व राजनीतिक एकजुटता का है. मोदीजी ने हमारी कांग्रेस/यूपीए सरकार के बारे में अतीत में कई बार अपमानजनक बातें कहीं जिसकी मुझे बिल्कुल परवाह नहीं है. हमें इससे ऊपर उठना है. हमें बदलना होगा. हमें एकजुट होना है.''