कांग्रेस से निकाले गए नेता संजय झा ने हाल ही में ट्वीट करके दावा किया था कि करीब 100 कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है, मगर पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके इस दावे को खारिज कर दिया है.


रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि कोई ऐसी चिट्ठी सोनिया गांधी को नहीं लिखी गई है और ये फेसबुक मामले से लोगों का ध्यान भटकाने की बीजेपी की साजिश है. सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा, "Special Misinformation Group on MEDIA-TV Debate Guidance" ने व्हाट्सऐप ग्रुप पे इस झूठ को फैलाने के लिए कहा, जो कि बीजेपी कि साज़िश है.''


इससे पहले संजय झा ने ट्वीट कर लिखा था, ''करीब 100 कांग्रेस नेता (सांसद समेत) राज्य की स्थिति से व्यथित हैं. इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें राजनीतिक नेतृत्व बदलाव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पारदर्शी चुनाव की मांग की गई है.''


गौरतलब है कि मनीष तिवारी हो, राजीव साटव हो या फिर शशि थरूर, कांग्रेस के कई नेता पार्टी के काम काज के तरीके और नेतृत्व को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. इस बीच खबर आई कि कुछ सांसदो समेत करीब 100 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी कि स्थिति और नेतृत्व के सवाल पर चिंता ज़ाहिर की है. मगर कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया.


ये भी पढ़ें:


बेंगलुरु हिंसा: दोषियों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई करेगी कर्नाटक सरकार, CM येदियुरप्पा ने लिया फैसला


पायलट की वापसी के बाद कांग्रेस में फेरबदल, अविनाश पांडे की जगह अजय माकन बने राजस्थान के प्रभारी महासचिव