कांग्रेस प्रवक्ता पद से हटाए गए संजय झा, पार्टी की कार्यशैली पर खड़े किए थे सवाल
कांग्रेस पार्टी ने संजय झा को प्रवक्ता पद से हटा दिया है. इस मामले में एक चिट्ठी जारी कर कहा गया है कि इसका निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झा को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने को मंजूरी दी. इस चिट्ठी को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही अभिषेक दत्त और साधना भारती को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि झा ने पिछले दिनों एक लेख के माध्यम से पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है. उधर, कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए बीके हरि प्रसाद और नसीर अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है.
INC COMMUNIQUE Important Notification pic.twitter.com/fnXef53B7A
— INC Sandesh (@INCSandesh) June 17, 2020
संजय झा ने ट्वीट कर कहा, ''यह समय चीन के खतरनाक अतिक्रमण के खिलाफ भारत में बिल्कुल परिपक्व राजनीतिक एकजुटता का है. मोदीजी ने हमारी कांग्रेस/यूपीए सरकार के बारे में अतीत में कई बार अपमानजनक बातें कहीं जिसकी मुझे बिल्कुल परवाह नहीं है. हमें इससे ऊपर उठना है. हमें बदलना होगा. हमें एकजुट होना है.''
गलवान घाटी में झड़प : थल सेना, नौसेना, वायु सेना ने बढ़ायी चौकसी, एलएसी पर हाई अलर्ट