(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संजय कोठारी सीवीसी और बिमल जुल्का होंगे नए मुख्य सूचना आयुक्त
आईएएस संजय कोठारी फिलहाल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव हैं. बिमल जुल्का और संजय कोठारी दोनों आईएएस अधिकारी रहे हैं.
नई दिल्ली: देश को भ्रष्टाचार पर लगाम कसने वाला सबसे बड़ा अधिकारी मिल गया है. आईएएस अधिकारी संजय कोठारी मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) होंगे. ये पद जून 2019 से खाली था. वहीं, बिमल जुल्का की मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनाती होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति में ये फ़ैसला हुआ है.
फिलहाल राष्ट्रपति कोविंद के सचिव हैं कोठारी
बता दें कि आईएएस संजय कोठारी फिलहाल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव हैं. बिमल जुल्का और संजय कोठारी दोनों आईएएस अधिकारी रहे हैं. संजय काेठारी हरियाणा कैडर के साल 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं, बिमल जुल्का मध्यप्रदेश कैडर के साल 1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
बैठक में कौन-कौन शामिल थे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक कल शाम हुई थी. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, एमओएस, पीएमओ और डीओपीटी जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और डीओपीटी सचिव सी चंद्रमौली भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें-
ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘मुझे मोदी पसंद, लेकिन भारत के साथ इस दौरे पर बड़ी डील नहीं करेंगे’
राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक आज, अप्रैल महीने से शुरू हो सकता है निर्माण कार्यखुलासा: कसाब ने भारत की धरती पर माथा टेककर लगाए थे 'भारत माता की जय' के नारे