हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले संजय मांजरेकर- 'ये पब्लिक हैं सब जानती है'
हैदराबाद एनकाउंटर पर संजय मांजरेकर ने एक अजीबो-गरीब ट्वीट किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है.
नई दिल्ली: हैदराबाद में बलात्कतार और हत्या के चारो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. अब इसी पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने शनिवार को एक अजीबो-गरीब ट्वीट किया. उन्होंने कहा है कि ये पब्लिक हैं सब जानती है. संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया,''किशोर कुमार का एक बेहद ही प्रसिद्ध गाना है, ये पब्लिक हैं सब जानती है.जनता इतनी भी भोली नहीं है.''
बता दें कि 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) के बलात्कार और हत्या के सभी चारों आरोपी शुक्रवार तड़के चट्टनपल्ली में उस समय पुलिस की ‘जवाबी’ गोलीबारी में मारे गए जब उन्हें पीड़िता का फोन और मामले से जुड़े अन्य सामान बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था.
There is a famous Kishore Kumar song ‘Yeh public hai yeh sab jaanti hai’. Public ain’t so naive.#RapistEncounter
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 7, 2019
साइबराबाद पुलिस ने बताया था कि दो आरोपियों ने उनके हथियार छीनकर उन पर गोलियां चलाई और बाकी के आरोपियों ने पत्थर और डंडों से हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इसके बाद पुलिस को ‘‘जवाबी’’ कार्रवाई करनी पड़ी. महबूबनगर जिले के सरकारी जिला अस्पताल में चारों आरोपियों का पोस्टमार्टम किया गया और उसकी वीडियोग्राफी की गई.
20 और 26 साल की आयु के बीच के चारों आरोपियों को महिला का बलात्कार करने और उसका गला घोंटकर और बाद में उसे जलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस एनकाउंटर पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. एक वर्ग एनकाउंटर को सही ठहरा रहा है तो दूसरा वर्ग सवाल उठा रहा है. एनकाउंटर की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी टीम गठित कर दी है.
चीफ जस्टिस अरविंद बोबडे ने कहा- बदले की भावना से किया गया न्याय, न्याय नहीं है
लखनऊ: बीजेपी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज