संजय निरूपम का आरोप, महाराष्ट्र में लाखों जाली मतदाता हुए हैं रजिस्टर्ड
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मगाठाणे विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने 638 मतदाता पहचान पत्र की पड़ताल की, इसमें केवल 182 वास्तविक मतदाता थे.
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुंबई और महाराष्ट्र में लाखों फर्जी मतदाता रजिस्टर्ड हैं. उन्होंने कहा, ''कई (वास्तविक) मतदाता हैं, जिनका दावा है कि उन्हें अपना वोटर पहचान पत्र नहीं मिला है. ऐसे लोग या तो कांग्रेस के मतदाता हैं या फिर वे अल्पसंख्यक समुदाय के हैं.''
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मगाठाणे विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने 638 मतदाता पहचान पत्र की पड़ताल की, इसमें केवल 182 वास्तविक मतदाता थे. दिंढोसी निर्वाचन क्षेत्र में 552 मतदाता पहचान पत्र की जांच की तो इसमें केवल 290 ही असली थे.
उन्होंने आरोप लगाया, ''हर विधानसभा क्षेत्र में 15000 से 20000 जाली मतदाता रजिस्टर्ड हैं. हर संसदीय क्षेत्र में ऐसे जाली मतदाताओं की संख्या सवा लाख से डेढ़ लाख तक है.''
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भी फर्जी मतदाताओं का मामला सामने आया था. मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया था.
मोदी सरकार के खिलाफ 'युवा क्रांति यात्रा' निकाल रही यूथ कांग्रेस लाल चौक पर फहराएगी तिरंगा
NSA अजित डोभाल के साथ PMO के कई अधिकारियों के भी फोन टैप होने का शक