Income Tax Department Raid: आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी की घटना पर जहां अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने नेताओं के बचाव में उतरे हैं, वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने अखिलेश पर ही निशाना साधा है. संजय निषाद ने आईटी की इस छापेमारी (IT Raid) का समर्थन भी किया है. आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में अखिलेश यादव के करीबियों और सपा नेताओं के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की. मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में अखिलेश के पूर्व ओएसडी जैनेंद्र यादव और मऊ में सपा प्रवक्ता राजीव राय के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई की गई. 


संजय निषाद ने कहा है कि मैं आज कुछ लोगों के खिलाफ आई-टी छापेमारी का समर्थन करता हूं. हम भ्रष्ट लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई के लिए सरकार का समर्थन करते हैं. इन्हीं लोगों के तहत निषादों पर अत्याचार हुए. ऐसी कार्रवाई पर निषाद पार्टी सरकार का समर्थन करती है. इससे पहले अपनी पार्टी के नेताओं पर आयकर छापों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे बीजेपी को हार का डर सताएगा दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे. अभी इनकम टैक्स विभाग आया है फिर ईडी और सीबीआई आएगी. अब इनकम टैक्स विभाग भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने आ गया. बीजेपी के पास कोई नया रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार से टकराएगा उस पर और मामले दर्ज होंगे. सपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों का मिसयूज हुआ और जनता ने जवाब दिया. 




 


ये भी पढ़ें- PM Modi ने यूपी में दिया UPYOGI का नारा, अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा- सरकार अनुपयोगी है


बीजेपी पर अखिलेश ने क्या लगाए आरोप


अखिलेश यादव ने छापे की खबर आने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि छापेमारी की कार्रवाई चुनाव को देखते हुए की जा रही है. उन्होंने पूछा कि इनकम टैक्स रिटर्न निकालने के समय क्यों नहीं देखा गया. सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी और नेता इससे डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कह रही थी हम रामराज्य लाएंगे. लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा.


ये भी पढ़ें- Philippines Typhoon: तस्वीरों में देखें फिलीपींस में तूफान राय की तबाही, 31 की गई जान, हजारों बेघर