मुंबई: शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. संजय राउत की गुरुवार को एंजियोप्लास्टी की जाएगी. पिछले साल नवंबर महीने में सीने में दर्द के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उस दौरान भी उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. यह जानकारी उनके एक पारिवारिक सदस्य की ओर से दी गई. अस्पताल जाते वक्त संजय राउत ने अपने अंदाज में एक खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, ''आप की शुभकामनांए साथ है ही. जल्दी ठीक होकर वापस आता हूं.''
संजय राउत शिवसेना की ओर से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा लेने वाले मुखर नेता माने जाते हैं. शिवसेना की ओर राज्य सभा सांसद के साथ साथ वे पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादक भी हैं. संजय राउत ने काफी लंबे समय तर शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के साथ भी काम किया. बाला साहेब ठाकरे ने उन्हें महज 28 साल की उम्र में सामना अखबार की कमान सौंप दी थी.
फिल्म सिटी को लेकर राउत ने योगी को निशाने पर लिया
मुंबई में की राजनीति इन दिनों फिल्म सिटी को लेकर बेहद गर्म है. योगी आदित्यनाथ यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर दो दिन के मुबंई दौरे पर हैं. योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे पर तंज करते हुए संजय राउत ने आज कहा कि मुंबई से फिल्म इंडस्ट्री को लेकर जाना कोई मजाक है क्या? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बात करने के लिए दक्षिण भारत भी जाएंगे या सिर्फ मुंबई में ही आए हैं.