मुंबई: शिवसेना न्ता संजय राउत को पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता बना दिया है. हाल ही संजय राउत अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोकर चर्चा में आए. मुख्य प्रवक्ता बनने के बाद संजय राउरत प्रवक्ताओं की एक टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें लोकसभा सांसद अरविंद सावंत, धैर्यशील माने और राज्यसभ सांसद प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं.
संजय राउत कंगना के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द पर अभी तक माफी नहीं मांगी है. वहीं एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने अपशब्द करने को गलती बताया. उन्होंने कहा कि हो सकता है मुझसे गलती हो गई हो. संजय राउत ने कहा, ''हो सकता है मैंने गलती की हो, कंगला भी गलतियां करती हैं. हम सभी ने कभी ना कभी गलती की है.''
राउत ने कंगना के उस बयान को गलत बताया जिसमें उन्होंने मुंबई को असुरक्षित बताया था. उन्होंने कहा, ''मैं कहता हूं कि अगर आपको मुंबई पुलिस और प्रशासन पर भरोसा नहीं है, अगर आप हमारी पुलिस को माफिया कहती हैं तो आप यहां क्यों रहती हैं?''
कंगना रनौत को Y+ सुरक्षा मिलने पर राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''अगर केंद्र सरकार को लगता है कि एक महिला जो छत्रपति शिवा जी और मुंबा देवी के बारे में अपमान जनक शब्द बोलती है, अगर केंद्र सरकार को लगता है कि ऐस करना ठीक है तो करने दो. अगर राष्ट्री मिला आयोग को लगता है कि ऐस महिला को सुरक्षा देना सही तो यह उनपर है. लेकिन महाराष्ट्र की जनता यह सब देख रही है.' इसके साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना को सुबूत पेश करने की भी चुनौती दी.
कंगना ने घर बीएमसी का नोटिस
अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने धावा बोल दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी ने सील कर दिया है. बीएमसी ने कंगना बीएमसी ने इस नोटिस में कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है. बीएमसी ने 354 ए नियम के मुताबिक नहीं है. बीएमसी ने नोटिस में लिखा कि यह ऑफिस काम करने के लिए नहीं है.
बीएमसी के नोटिस में सात प्वाइंट दिए गए हैं. पहला है यह है कि जो बीएमसी का तय मापदंड है, उसके अनुसार बिल्डिंग निर्माण नहीं हुआ है. दूसरा, दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण अनाधिकृत तरीके से बनाया गया है. यह स्लैब मात्र 3 इंच अतिरिक्त बनाया गया है. तीसरा, नक्शे में बेडरूम के साथ टॉयलेट था. यानि दस्तावेज पर टॉयलेट दिखाया गया है लेकिन असल में वह आने-जाने का एरिया है.
यह भी पढ़ें-
चीन के झूठ को भारतीय सेना ने नकारा, कहा- हमने LAC पार नहीं की, चीनी सैनिकों ने चलाई गोली
45 साल बाद एलएसी पर हुई फायरिंग, गल्वान की झड़प के बाद भारत ने बदले थे 'रूल ऑफ इंगेजमेंट'