(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanjay Raut Arrest LIVE: संजय राउत के परिवार से मिले उद्धव, थोड़ी देर बाद PMLA कोर्ट में पेशी, गिरफ्तारी के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन
Sanjay Raut Arrest LIVE Updates: संजय राउत को सुबह 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी. यहां पढ़ें संजय राउत से जुड़ी हर अपडेट.
LIVE
Background
Sanjay Raut Arrest LIVE: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बीते रविवार यानी 31 अगस्त की रात शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें आज सोमवार सुबह 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी. गिरफ्तारी से पहले ED ने राउत के भांडुप आवास पर नौ घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली और फिर मुंबई के एक उत्तरी उपनगर में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया. ईडी ने 1 जुलाई को सांसद से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और 20 जुलाई को उन्हें फिर से तलब किया था. राज्यसभा सांसद राउत ने संसद के चल रहे सत्र का हवाला देते हुए सम्मन का जवाब नहीं दिया था.
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भले ही शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएग. उन्होंने आगे कहा कि भले ही संजय राउत ने बार-बार हमारी और हमारे साथ के 50 विधायकों की आलोचना की हो, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम के जरिए देंगे.
लंच के बाद होगी राउत पेशी
मेडिकल जांच करवाने के बाद संजय राउत जेजे अस्पाल से बाहर निकल चुके हैं. अब लंच के बाद उनकी पेशी होगी
संजय राउत के समर्थन में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन
संजय राउत के समर्थन में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि उनके साथ गलत हो रहा है.
संजय राउत के परिवार से मिलने पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे
शिवसेना सांसद संजय राउत का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए ईडी उन्हें लेकर जेजे अस्पताल पहुंची है. इधर, दूसरी तरफ शिवसेना सुप्रीमो संजय राउत आज संजय राउत के परिवारवालों से मिलने के लिए पहुंचेंगे. अरविंद सावंत मातोश्री पहुंचे हैं. आज एक बजे कई शिवसेना विधायकों और सांसदों के साथ बैठक हो सकती है. संजय राउत के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उद्धव ठाकरे आज उनके घर पर आ रहे हैं.
राउत को मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया जा रहा है
संजय राउत को थोड़ी देर में PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल उन्हें ED के दफ्तर से मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया जा रहा है.
आदित्य ठाकरे ने साधा शिंदे गुट और बीजेपी पर निशाना
संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है. ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है.