Sanjay Raut Arrest: संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी और शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है. ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है.'
ठाकरे से पहले महाराष्ट्र के सीएम ने एकनाथ शिंदे भी राउत की गिरफ्तारी कहा था कि जांच से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा, 'भले ही शिवसेना (Shiv Sena) के मुख्य प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि संजय राउत ने बार-बार हमारी और हमारे साथ के 50 विधायकों की आलोचना की हो, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम के जरिए देंगे.'
31 जुलाई की देर रात हुई गिरफ्तारी
शिवसेना नेता संजय राउत को कल देर रात पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी से पहले उनसे लगभग 18 घंटे की लंबी पूछताछ की गई. संजय राउत (Sanjay Raut) को आज PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं उनकी गिरफ्तारी से शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज हैं. जैसे ही उनकी गिरफ्तारी हुई, ED दफ्तर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और जमकर नारेबाजी की.
क्या है पात्रा चॉल घोटाला?
साल 2007 में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को (जो HDIL की सिस्टर कंपनी है) पात्रा चाल का विकास करने का काम महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से दिया गया था. गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को वहां रहने वाले 672 फ्लैट बनाकर देना है और करीब 3000 फ्लैट म्हाड़ा को देना था. यह लैंड 47 एकड़ का था, जहां पर वहां रहने वाले और म्हाड़ा को घर बनाकर देने के बाद बाकी बची जमीन पर वो घर बनाकर खुद बेच सकते हैं लेकिन आरोप है कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने वहां किसी भी तरह का विकास नहीं किया और न ही म्हाड़ा को फ्लैट दिया. बल्कि उसने पूरी जमीन और FSI 8 बिल्डर को 1034 करोड़ रुपये में बेच दिया.
ये भी पढ़ें:
Home Loan हो गया महंगा, HDFC ने फिर से बढ़ा दिए रेट्स, जानें अब कितनी बढ़ गई आपकी EMI?
Bullet Train Project : मुबंई-अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी पहली बुलेट, 1.60 लाख करोड़ रुपये पहुंची लागत