'सच में 400 पार हो जाता तो...', संजय राउत का BJP पर बड़ा हमला
Sanjay Raut Attacks BJP: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार 400 पार कर लेती तो संसद में चर्चा का विषय संविधान को क्यों बदलना जरूरी है उस पर बहस होती.
Sanjay Raut Attacks BJP: संसद में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में "संविधान खतरे में" है. उन्होंने भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों और लोकतंत्र की सुरक्षा पर सवाल उठाए. राउत ने कहा अगर ये सरकार 400 पार कर लेती तो संसद में चर्चा का विषय संविधान को क्यों बदलना जरूरी है उस पर बहस होती, लेकिन 400 पार को ब्रेक लग गया इसलिए हम संविधान पर चर्चा कर रहे हैं.
संजय राउत ने कहा "जब आप लोग संविधान पर प्यार दिखाते हैं, तो खतरा बढ़ जाता है." उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में संविधान को बदलने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की "ग्लोरियस जर्नी" 2014 में खत्म हो गई. "उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का जिक्र करते हुए कहा,"10 साल में 'हम भारत के लोग' गायब हो गया और 'हम मोदी के लोग' हो गया."
'प्रधानमंत्री जी मिठास वाणी के नेता'
शिवसेना नेता ने कहा "हमने प्रधानमंत्री जी का भाषण लोकसभा में सुना, उनका रिप्लाई जोरदार था और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का बहुत बड़ा ऐलान किया. मैं तो यह बोल रहा हूं जब आपको चिंता भ्रष्टाचार की होती है तो भ्रष्टाचार और बढ़ जाता है. प्रधानमंत्री जी बहुत ही मिठास वाणी के नेता हैं, लेकिन वाणी की मिठास अंदर के भेद नहीं खोलती. देखो मोर कितना सुंदर दिखता है, कितना सुंदर नृत्य करता है, सुंदर गाता है, मोर को देखकर कौन कह सकता है कि वह सांप भी खाता है."
संविधान बदलने की कोशिश
राउत ने आगे कहा कि अगर सचमुच यह 400 पार का नारा सच हो जाता तो संविधान बदलने में ये लोग लोग पीछे नहीं हटते और आज का डिबेट का विषय होता कि संविधान बदलना क्यों जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का एजेंडा संविधान के मूल ढांचे को बदलना है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भाजपा का नियंत्रण बढ़ गया है. "जहां भी जाओ, वहां मोदी के लोग बैठे हैं." उन्होंने कहा कि भाजपा के संविधान के प्रति प्यार में असली भावना की कमी है.